भोपाल -राजधानी में शनिवार को 51 नए केस मिले जिसमे एक युवा कांग्रेस की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है जिससे कांग्रेस में हड़कंप मच गई । पिछले कई दिनों से कांग्रेस विधायक बैठकों में व्यस्त थे जिसमें कई विधायक और पूर्व मंत्री भी शामिल थे । अब कांग्रेस MLA को।कोरोनॉ पॉजिटिव आने के बाद अन्य विधायको में दहशत मच गई है और इस बात के भी कयास लगाए जा रहे है कि शिवराज सरकार कही उन्हें भी कवारेंटाइन न करे दे जो।सम्पर्क में रहे है । 19 को राज्यसभा के चुनाव में संक्रमित MLA के शामिल होने पर अब संशय व्याप्त हो गया है ।
संक्रमित MLA ने कहा- खुद को क्वारैंटाइन कर लिया है
कांग्रेस विधायक ने फोन पर चर्चा में काेरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि की है। उनका कहना है कि डॉक्टरों की सलाह पर खुद को क्वारैंटाइन कर लिया है।
19 जून को राज्यसभा चुनाव, विधायकों को देना है शपथ पत्र
विधायक के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद स्वास्थ्य विभाग उनकी हिस्ट्री ट्रेस कर रहा है। जो लोग उनके संपर्क में आए हैं,उनकी भी सैंपलिंग कराई जाएगी। इससे दूसरे विधायकऔर नेता भी दहशत में आ गए हैं।मध्यप्रदेश मेंआगामी 19 जून को होने वाले राज्यसभा निर्वाचन के लिए विधायकों को ‘नो-कोविड कॉन्टेक्ट डिक्लेरेशन’ देना अनिवार्य कर दिया गया है। कोरोनावायरस संक्रमितों के कॉन्टेक्ट आनेवालों कोअलग से मतदान की व्यवस्था की जाएगी। इतना ही नहीं, वोट डालने के लिए सभी को पल्स ऑक्सीमीटर और थर्मल गन से होकर जाना होगा ।