मानसून जल्दी ही आने वाला है और जलभराव नालों की सफाई खराब सड़कें आदि की समस्या विकराल रूप ले लेती है मानसून भी इस बार अच्छा आने की संभावना हे। इसी को देखते हुए कोलार वासियों को बारिश में कोई समस्या का सामना ना करना पड़े इसलिए क्षेत्रीय विधायक रामेश्वर शर्मा ने विगत दिनों कोलार क्षेत्र में नगर निगम सीपीए एवं पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों के साथ क्षेत्र का निरीक्षण कर समस्याओं का मुआयना किया एवं इसके समाधान हेतु उपस्थित अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए और उन्होंने सीवेज, गड्ढे, खराब सड़कें, नाली की सफाई करने के दिशा निर्देश दिए एवं जो भी निर्माण कार्य बाकि हे उसे जल्द से जल्द पूर्ण करने के निर्देश दिए।
Check Also
उड़ीसा में बड़ा रेल हादसा 50 मृत व 400 से अधिक घायल
विजयपथ समाचार ओडिशा में ट्रेन मालगाड़ी से टकराई, 50 की मौत 400 से ज्यादा घायल; …