अफगानिस्तान ने तालिबान को दिया करारा जवाब, कहा- भारत हमारे लिए बहुत महत्वपूर्ण

नई दिल्ली: तालिबान (Taliban) के आरोपों पर अफगानिस्तान ने पलटवार किया है. कहा है कि भारत उसके लिए बहुत महत्वपूर्ण है. तालिबान के राजनीतिक प्रमुख ने अपने एक बयान में कहा था कि भारत इस दक्षिण एशियाई देश में देशद्रोहियों का समर्थन करता रहा है.

अफगानिस्तान के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ग्रान हेवाद ने कहा, ‘भारत अफगानिस्तान के लिए सबसे बड़ा दानदाता रहा है. उसने अफगानिस्तान के विकास और पुनर्निमाण में काफी मदद की। हम भारत के सहयोग की प्रशंसा करते हैं.’ ग्रान हेवाद ने भारत के महत्व की चर्चा करते हुए कहा, ‘हम उम्मीद करते हैं कि अफगानिस्तान शांति प्रक्रिया में भारत और अन्य पड़ोसी देश बढ़चढ़कर भूमिका निभाएंगे.’

भारत  के लिए अफगानिस्तान का यह समर्थन ऐसे समय आया है जब अमेरिकी विशेष प्रतिनिधि जल्माय खलीजाद कह रहे हैं कि नई दिल्ली को तालिबान से बातचीत करनी चाहिए. हालांकि तालिबान के राजनीतिक कार्यालय के प्रवक्ता सुहैल शाहीन कह चुके हैं कि समूह भारत के सकारात्मक संबंध रखना चाहेगा और अफगानिस्तान में नई दिल्ली के सहयोग का स्वागत करेगा.

सुहैल शाहीन ने कहा, ‘हमारे राष्ट्रीय हित और आपसी सम्मान के आधार पर, हम भारत सहित पड़ोसी देशों के साथ सकारात्मक संबंध रखना चाहेंगे और भविष्य में अफगानिस्तान के पुनर्निर्माण में उनके योगदान और सहयोग का स्वागत करेंगे.’

भारत, अफगानिस्तान के प्रमुख विकास पार्टनर में से एक है. दोनों देशों के विकास की साझेदारी 5 स्तंभों इन्फ्रास्ट्रक्चर, क्षमता निर्माण, मानवीय सहायता, आर्थिक विकास और कनेक्टिविटी पर आधारित है.

Check Also

उड़ीसा में बड़ा रेल हादसा 50 मृत व 400 से अधिक घायल

विजयपथ समाचार ओडिशा में ट्रेन मालगाड़ी से टकराई, 50 की मौत 400 से ज्यादा घायल; …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *