भारतीय नौसेना में आ रहा है ‘रोमियो’, अब चीन समेत सभी दुश्मनों की खैर नहीं

नई दिल्ली: भारतीय नौसेना (Indian Navy) को हिंद महासागर (Indian Ocean) और अरब सागर (Arabian Sea) में चीनी नौसेना की बढ़ती दखलंदाजी से निपटने के लिए अचूक हथियार मिलने की तैयारी शुरू हो गई है. अमेरिका से खरीदा जाने वाला एमएच 60 आर (MH 60R) यानि रोमियो हेलीकॉप्टर (Romeo Helicopter) किसी भी सबमरीन या जंगी जहाज से निपटने में बेहतरीन है. सबमरीन बेड़ा भारतीय नौसेना की सबसे कमजोर कड़ी है और हिंद महासागर में चीनी सबमरीन की मौजूदगी चिंता बढ़ा रही है.

लगभग 20000 करोड़ रुपए की कीमत से 24 रोमियो हेलीकॉप्टर खरीदने का फैसला फरवरी में राष्ट्रपति ट्रंप की भारत यात्रा के दौरान किया गया था. 15 फरवरी को लगभग 7000 करोड़ रुपए के सौदे पर मोहर लगा दी गई है. बाकी कीमत हेलीकॉप्टर में लगने वाले हथियारों और उपकरणों की होगी. लॉकहीड मार्टिन के साथ हुए सौदे के साथ ही अमेरिकी नौसेना के लिए बनाए गए तीन रोमियो हेलीकॉप्टर को भारत को देने की भी सहमति मिल गई है. इन तीनों को भारतीय नौसेना के पायलटों की ट्रेनिंग के लिए इस्तेमाल किया जाएगा. रोमियो हेलीकॉप्टर्स अगले साल तक भारतीय नौसेना को मिलने शुरू हो जाएंगे.

Check Also

उड़ीसा में बड़ा रेल हादसा 50 मृत व 400 से अधिक घायल

विजयपथ समाचार ओडिशा में ट्रेन मालगाड़ी से टकराई, 50 की मौत 400 से ज्यादा घायल; …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *