छत्तीसगढ़ में पहली बार एक साथ मिले कोरोना के 19 नए मरीज, संक्रमितों की कुल संख्या हुई 86

रायपुर, जेएनएन। छत्तीसगढ़ में एक ही दिन में कोरोना के 19 नए केस मिलने से हड़कंप मच गया। ऐसा पहली बार हुआ है कि प्रदेश में एक साथ इतने पॉजिटिव केस मिले हैं। एम्स के डायरेक्टर डॉ. नितिन एम नागरकर ने बताया कि रविवार को सैम्पल रिपोर्ट में 19 नए केस मिले हैं। इनमें से बालोद के नौ, बलौदा बाजार के छह, कबीरधाम के दो और राजिम का एक मरीज है। इसके अलावा जांजगीर-चांपा से भी एक केस की पुष्टि की गई। कोरोना के पॉजिटिव केस में 17 पुरुष और दो महिला मरीज शामिल हैं। यह सभी प्रवासी मजदूर और उनसे संक्रमित लोग हैं। आपको बता दें कि प्रदेश में अब तक 86 संक्रमित मिले हैं। इनमें से 59 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं, जबकि 27 का इलाज चल रहा है।

एम्स प्रबंधन ने बताया कि अस्पताल में भर्ती एक करोना मरीज को डिस्चार्ज कर दिया गया है। दुर्ग के इस मरीज को एम्स में तीन मई को भर्ती किया गया था। इलाज के दौरान आरटीपीसीआर लैब से रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया है। मरीज को 14 दिनों तक क्वारंटाइन रहने के लिए कहा गया है।

This game offers many prizes such as cash, gift cards and trip american express online casinos tickets.

Check Also

उड़ीसा में बड़ा रेल हादसा 50 मृत व 400 से अधिक घायल

विजयपथ समाचार ओडिशा में ट्रेन मालगाड़ी से टकराई, 50 की मौत 400 से ज्यादा घायल; …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *