भोपाल. मध्य प्रदेश 31 मई तक लॉकडाउन को बढ़ा दिया गया है। इस बारे में गाइड लाइन जारी होना बाकी है। राज्य के रेड जोन और कंटेनमेंट जोन के बारे में कुछ शर्तों के साथ गाइड लाइन जारी होने की उम्मीद है। इन क्षेत्रों में पूर्व की तरह ही सख्ती बरती जाने की संभावना है। केंद्र सरकार के दिशा-निर्देशों के आधार पर मध्य प्रदेश में लॉकडाउन का स्वरूप निर्भर करेगा। प्रदेश के इंदौर, राजधानी भोपाल और उज्जैन जैसे शहरों में पूर्व की तरह ही प्रतिबंध जारी रहेंगे इतना तय है। रविवार शाम देश में लॉकडाउन 31 मई तक बढ़ाने की घोषणा कर दी गई है। सीएम शिवराज सिंह चौहान सोमवार को प्रदेशवासियों को संबोधित करेंगे।
राज्य सरकार ने लॉकडाउन को लेकर केंद्र को जो प्रस्ताव भेजा है उसके अनुसार 18 मई से शुरू होने वाले फेज 4 में कंटेनमेंट जोन के बाहर संचालित स्कूल, कॉलेज और कोचिंग सेंटर में ऑनलाइन क्लासेस के लिए 33 फीसदी स्टाफ को बुलाया जा सकेगा। छात्रों को आने की अनुमति नहीं होगी। प्राइवेट दफ्तर 33 फीसदी स्टाफ के साथ खुल सकेंगे, लेकिन कंटेनमेंट जोन से बाहर होने पर ही दफ्तर खोलने की अनुमति रहेगी। रजिस्ट्री दफ्तर खुलेंगे, रजिस्ट्री हो सकेंगी। कंटेनमेंट जोन के बाहर शराब दुकानें खोलने की भी तैयारी है। लेकिन इसमें अंतिम फैसला सरकार द्वारा लिया जाएगा। अभी यह सुझाव डिस्ट्रिक्ट क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप की ओर से दिया गया है।
भोपाल में 38 नए संक्रमित मिले, 1057 पर आंकड़ा पहुंचा
भोपाल में रविवार दोपहर 38 नए संक्रमित मिले। इनमें 10 जहांगीराबाद इलाके के हैं। राजधानी में संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 1057 पर पहुंच गया है। अब तक 38 लोगों की मौत हो चुकी है। अच्छी खबर ये है कि रविवार को 27 लोग स्वस्थ होने पर घर भेजे गए। ये सभी लोग यहां चिरायु मेडिकल काॅलेज अस्पताल में भर्ती थे। अब तक 660 मरीज स्वस्थ्य हो चुके हैं। यहां एक्टिव मरीज 373 हैं। इधर, कुवैत से लौटे 6 अन्य प्रदेशों के लोगों की रिपोर्ट भी पॉजिटव आई है। इससे पहले शनिवार तक कुवैत से लौटे 19 लोग पॉजिटिव पाए गए थे।