MP: राज्य आजीविका मिशन में करोड़ों का घोटाला, बिना लाइसेंस बीमा कर ठगी का आरोप

User Rating: 5 ( 1 votes)

भोपाल. राज्य आजीविका मिशन (State livelihood mission) में करोड़ों रुपए के घोटाले का मामला सामने आया है l इस मामले में बिना लाइसेंस के गरीबों का बीमा कर ठगी करने का बड़ा आरोप लगा हैl कांग्रेस (Congress) ने सरकार से एफआईआर दर्ज कर न्यायिक जांच की मांग की हैl वहीं, बीजेपी का कहना है कि कांग्रेस के पास झूठ बोलने के अलावा कुछ काम नहीं हैl दरअसल, मध्य प्रदेश में आजीविका मिशन के तरह एक बीमा कंपनी बना ली गई. जबकि बीमा कंपनी बनाने के लिए आईआरडीए की अनुमतियां लगती हैंl बकायदा लाइसेंस मिलता हैl आरोप है कि आजीविका मिशन के कार्यपालन अधिकारी एलएन बेलवाल (LN Belwal) ने आजीविका मिशन का मूल काम छोड़कर सीबीएम आईआई नाम की एक बीमा योजना बना लीl इस योजना में गांव में रहने वाले अनुसूचित जाति, जनजाति और स्व सहायता समूह की गरीब महिलाओं का बीमा किया गया और एक करोड़ 73 लाख रुपये बीमा के नाम पर गरीबों से एकत्रित किया गयाl लेकिन 179 लोगों को ही दावा राशि दी गईl

कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता भूपेंद्र गुप्ता ने तमाम सबूतों और दस्तावेजों के साथ सवाल उठाए हैं कि क्या बीमा का कार्य कोई भी व्यक्ति योजना बनाकर शुरू कर सकता है? क्या जाली कंपनी बनाकर इस काम को अमल में लाया जा सकता है या इसके लिए बीमा रेगुलेटरी अथॉरिटी की अनुमति एवं लाइसेंस जरूरी है? भूपेंद्र गुप्ता ने कहा कि सरकार को यह स्पष्ट करना चाहिए की एलएम बेलवाल को बीमा कंपनी शुरू करने की अनुमति क्या मध्य प्रदेश सरकार ने दी है? इस तरह की अनुमति क्या केंद्र सरकार ने दी है? या इस तरह की अनुमति इंश्योरेंस रेगुलेटरी अथार्टी ने दी है? अगर नहीं तो यह चिटफंड कंपनी चलाने जैसा मामला है lइसमें जिन बीमा धारियों का पैसा लगाया गया हैlवह पैसा मय ब्याज के वापस लौटाया जाना चाहिएl अगर बिना अनुमतियों के कार्य शुरू हुआ है तो क्या एक शासकीय अधिकारी द्वारा अवैधानिक रूप से इस तरह के काम करने के लिए आर
चारसौबीसी का मुकदमा दायर किया जाना चाहिल क्या इस तरह का बीमा करने के लिए मध्य प्रदेश की कैबिनेट ने कोई फैसला लिया है या अनुमति जारी की हैलयह सारी बातें स्पष्ट होना चाहिल लगभग एक लाख लोगों से यह पैसा लिया गया और 200 लोगों को भी दावों की राशि नहीं

आईएएस अफसर के लिए होता है पद

भूपेन गुप्ता का आरोप है कि घोटाले का प्रमाण एलएम बेलबाल की रिटायर होने के बाद फिर से संविदा नियुक्ति दर्शाती है, जो पद आईएएस अधिकारी के लिए बनाया गया है उस पर आईएएस संवर्ग के किसी व्यक्ति की नियुक्ति न करके एक रिटायर्ड अधिकारी को संविदा पर रखने का क्या आशय है? क्या बेलबाल पिछले कई वर्षों से भारतीय जनता पार्टी के लिए आशा कार्यकर्ताओं और आंगनबाड़ी के माध्यम से वोट मैनेज करने का काम करते रहे हैं. यह जांच का विषय हैल उन्होंने कहा कि बीमा कंपनी के समस्त कार्यकलापों को किसी न्यायाधीश से जांच करवाई जाए एवं अगर बिना अनुमतियों के यह काम किया गया है तो बेलवाल पर चार सौबीसी एवं ठगी का मामला दर्ज किया जाएल

ये है आजीविका मिशन

मिशन के तहत ग्रामीण विकास मंत्रालय का उददेश्य ग्रामीण गरीब परिवारों को देश की मुख्यधारा से जोड़ना और विभिन्न कार्यक्रमों के जरिये उनकी गरीबी दूर करना है. इसी बात को ध्यान में रखते हुए मंत्रालय ने जून, 2011 में आजीविका-राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन (एनआरएलएम) की शुरूआत की थील आजीविका-एनआरएलएम का मुख्य उददेश्य गरीब ग्रामीणों को सक्षम और प्रभावशाली संस्थागत मंच प्रदान कर उनकी आजीविका में निरंतर वद्धि करना, वित्तीय सेवाओं तक उनकी बेहतर और सरल तरीके से पहुंच बनाना और उनकी पारिवारिक आय को बढ़ाना है इसके लिए मंत्रालय को विश्व बैंक से आर्थिक सहायता मिलती हैल

Check Also

उड़ीसा में बड़ा रेल हादसा 50 मृत व 400 से अधिक घायल

विजयपथ समाचार ओडिशा में ट्रेन मालगाड़ी से टकराई, 50 की मौत 400 से ज्यादा घायल; …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *