मोदीजी के कामो से प्रभावित होकर उनसे मिलने मध्यप्रदेश के राजगढ़ जिले के संजय दिल्ली तक कर रहे पदयात्रा
राजगढ़ – मन मे लग्न और जज्बा हो तो कोई सफर दूर नही इसी बात को सिद्ध करने राजगढ़ के निवासी संजय शर्मा दिल्ली पदयात्रा पर चल दिये है । उल्लेखित है कि जन्म से संस्कृति और धर्म से असीम लगाव वाले संजय शर्मा भारत के प्रधानंत्री से इतना प्रभावित हुए की उनसे मिलने पैदल ही दिल्ली तक निकल चुके है ।
विजयपथ से बात करते हुए संजय शर्मा से बताया कि आधुनिकता की दौड़ में युवा धर्म और संस्कृति से दूर होते जा रहे है जो गंभीर चितन का विषय है । मोदीजी से मिलकर आधुनिक युग मे संस्कृति को आगे बढ़ाने के लिए भी निवेदन करूँगा साथ ही क्षेत्र के हालातों की जानकारी भी दुनाग ऐसा संजय का कहना है ।
आधुनिकता ने जकड़ा युवाओ को
संजय बताते है कि आज पाश्चत्य संस्कृति ने युवाओ को जकड़ लिया जिसमें Hi Dad ,mom जैसे शब्दों का उदबोधन हो रहा है जो देश के लिए ठीक नही । साथ ही कहा कि इसी तरह राजनीति भी धनाढ्य लोगो की हो गयी है जो ईमानदारी से देश राजनीति में अपना योगदान दे रहे है उन्हें दुर रखा जा रहा है । ऐसे सभी बाते में मोदीजी को बताऊंगा ऐसा उनका कहना है । राम मंदिर का सपना शुरू से संजोया हुआ था और ये संकल्प लिया था कि जिस दिन PM भूमि पूजन करेंगे पैदल मिने जाऊंगा ।
देश हित मे PM के कार्यो से प्रभावित
संजय ने बताया कि नरेंद्र मोदीजी ने देश हित मे जो काम किये है उससे दिल प्रभुल्लित है । NRC,धारा 370 ,राम मंदिर आदि उल्लेखनीय कार्यो से खासा प्रभावित हु और मन मे बस एक लग्न है कि मोदिजी से मिलना है और मुलाकात नही होगी तो
पुनः पैदल यात्रा करूँगा ।
रास्ते में धर्मप्रेमी कर रहे स्वागत
राजगढ़ से पैदल यात्रा पर निकले संजय के इस कदम को काफी सराहा जा रहा है । शिवपुरी तक पहुचे संजय का रास्ते में धर्म प्रेमी स्वागत कर उनका उत्साहवर्धन कर रहे है और इस कदम को सराह रहे है । विहिप ने कहा है कि निश्चित ही संस्कृति को बड़ावदेबे वाले ऐसे नेक कदम समाज मे स्मरणीय हो मिशाल बन जाते है और एक सकारात्मक संदेश भी जाता है।
संगीत का शोक भी रखते है संजय
राजगढ़ निवासी 47 वर्षीय संजय शर्मा संगीत में भी अपनी एक अलग पहचान रखते है और पुराने गीत के साथ ही धार्मिक भजनों में भी पेठ है। उनके साथ ही गाना गाने वाले ऋषि विजयवर्गीय, अजय शर्मा और जेपी विजयवर्गीय ने उनकी यात्रा के लिए शुभकामनाएं दी है ।
दिन में चलते है रात में मन्दिर में विश्राम
भारतीय संस्कृति की उपेक्षा को देखते हुए पैदल दिल्ली जा रहे संजय ने बताया कि वे दिन में लगभग 60 से 70 Km यात्रा कर रहे है और रास्ते मे मंदिर आने पर विश्राम करते है । रात में वे भी सिर्फ 3 से 4 घण्टे सो रहे है ।
मन मे है विश्वास ,ज़रूर मोदीजी से होगी मुलाकात
प्रधानमंत्री मोदीजी से मिलने का सपना संजोए लगभग 700 Km पैदल यात्रा पर निकले संजय शर्मा को ये पूरा विश्वास है कि मोदीजी ज़रूर उनसे मिलेंगे । में एक सपना लेकर निकलूंगा जिसे वे साकार करेंगे