◆ आदिवासी छात्र आशीष की 10वीं के तीन विषयों में सप्लीमेंट्री आई थी ।
◆ लॉकडाउन की वजह से यातायात के साधन नहीं चलने और आर्थिक स्थिति ठीक नहीं होने के चलते पिता ने खुद 105किलोमीटर साइकिल चलाकर परीक्षा दिलाई थी।
भोपाल:= बेटे को साइकिल चलाकर परीक्षा दिलाने वाले मध्य प्रदेश के धार जिले के शोभाराम के बेटे की पढ़ाई का पूरा खर्च उद्योगपति आनंद महिंद्रा उठाएंग। इस बात की जानकारी उन्होंने ट्वीट कर दी।आनंद महिंद्रा के इस कदम की लोग सराहना कर रहे हैं। वहीं, अशीष के पिता शोभाराम ने भी उनका आभार जताया है। उन्होंने कहा कि अब बेटे की पढ़ाई में आर्थिक तंगी आगे नहीं आएगी।
आपको बता दें कि आदिवासी छात्र आशीष की 10वीं के तीन विषयों में सप्लीमेंट्री आई थी।लॉकडाउन की वजह से यातायात के साधन नहीं चलने और आर्थिक स्थिति ठीक नहीं होने के चलते पिता ने खुद 85 किलोमीटर साइकिल चलाकर परीक्षा दिलाई थी।
विजयपथ समाचार ने भी प्रमुखता से खबर चलाई थी
पिता के साहस की इस यात्रा की खबर विजयपथ समाचार ने प्रमुखता से चलाई थी और देखते ही देखते यह खबर सोशल मीडिया पर वायरल हो गई थी। शोभाराम के इस समर्पण को आनंन महिंद्रा ने भी सराहा था। अब शोभाराम के बेटे की पढ़ाई का खर्च वो खुद उठाएंगे।