देवास में 24 गायों ने तोड़ा दम, भूख-प्यास बताई जा रही वजह, धरने पर बैठे गौसेवक

User Rating: 4.55 ( 1 votes)

● देवास के शंकरगढ़ में स्थित गौशाला में दो दर्जन से ज्यादा गायों की मौत का मामला सामने आया है|
● गौशाला में भूख-प्यास और कीचड़ में फंसने से गायों ने दम तोड़ दिया वहीं इस मामले में प्रशासन कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है।

देवास : – मध्य प्रदेश के देवास के शंकरगढ़ में स्थित गौशाला में दो दर्जन से ज्यादा गायों की मौत का मामला सामने आया है| बताया जा रहा है कि गौशाला में भूख-प्यास और कीचड़ में फंसने से गायों ने दम तोड़ दिया वहीं इस मामले में प्रशासन कुछ भी बोलने को तैयार नहीं हैl प्रशासन की इसी बेरुखी को लेकर गौसेवकों ने गौशाला पहुंचकर जमकर हंगामा किया
देवास की एकमात्र गौशाला जो गो संवर्धन समिति के माध्यम से संचालित की जाती हैiरख-रखाव और चारा के नाम पर लाखों रुपये इस गौशाला में आते हैंl लेकिन आरोप लगा है कि  भूख-प्यास की वजह से 24 गायों की जान चली गईlगायों की मौत के बाद गौसेवकों ने गौशाला पहुंचकर ना सिर्फ हंगामा किया बल्कि वहीं कीचड़ में धरने बैठ गएl  उनका कहना है कि प्रशासन की घोर लापरवाही से गायो ने गौशाला में 24 गायों ने तोड़ा दम, भूख-प्यास बताई जा रही वजह, धरने पर बैठे गौसेवक

गौसेवकों की मांग है कि जल्द ही टीन शेड निर्माण के साथ-साथ कीचड़ मुक्त गौशाला बनाई जाए, जिससे गायों की देखभाल अच्छी तरह से हो सके।

कांग्रेस ने जताया दुख

गायों की मौत के बाद राजनीति भी शुरू हो गई है।मौके पर पहुंचे कांग्रेस नेता मनोज राजानी ने भी गायों की मौत पर दुख जताते हुए कहा कि गौ माता के नाम पर सिर्फ बड़ी बड़ी बातें ही की जाती हैं धरातल पर स्थिति कुछ और नजर आती है।

वहीं गायों की मौत के मामले में  कलेक्टर चंद्र मोली शुक्ला का कहना है कि गौशाला में 10 गायों की मौत हुई है।जबकि प्रत्यक्षदर्शियों ने दो दर्जन से ज्यादा गायों की मौत बताई है

Check Also

उड़ीसा में बड़ा रेल हादसा 50 मृत व 400 से अधिक घायल

विजयपथ समाचार ओडिशा में ट्रेन मालगाड़ी से टकराई, 50 की मौत 400 से ज्यादा घायल; …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *