(डॉ विजयवर्गीय)
● स्वच्छता सर्वेक्षण 2020 (Cleanliness Survey) में सबसे साफ शहरों में इंदौर (Indore) को देश में पहला स्थान मिला है।
● सफाई में लगातार चौथे साल नंबर-1 का खिताब पाने के बाद सांसद शंकर लालवानी और ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) ने शहरवासियों को दी बधाई।
इंदौर== मध्य प्रदेश के इंदौर (Indore) शहर से जुड़ी एक बड़ी खबर है। स्वच्छता सर्वेक्षण 2020 (Cleanliness Survey 2020) में सबसे साफ शहरों में इंदौर को देश में पहला स्थान मिला है।लगातार चौथे साल इंदौर ने नंबर-1 रैकिंग का खिताब अपने नाम किया है। इससे पहले 2017, 18 और 19 में भी इंदौर को नंबर-1 स्वच्छ शहर का खिताब केन्द्र सरकार द्वारा मिल चुका है। प्रधानमंत्री ने स्वच्छता सर्वेक्षण 2020 के परिणामों का ऐलान गुरुवार को किया, जिसमें इंदौर शहर को देश में सबसे स्वच्छ शहर घोषित किया गया है. इस रैंकिंग के बाद बधाइयों का सिलसिला शुरू हो गया है।
इंदौर के लगातार चौथी बार देश का सबसे स्वच्छ बनने पर सांसद शंकर लालवानी ने शहर की जनता को बधाई दी है। उन्होंने कहा कि इंदौर को चौथी बार सफाई के मामले में अग्रिम पंक्ति में खड़ा करने में शहर की जनता ने अपने फीडबैक से अहम भूमिका निभाई। स्वच्छ सर्वेक्षण में इंदौर के करीब 3 लाख लोगों ने सकारात्मक फीडबैक दिया है।इसी के सहारे शहर ने सफाई के खिताब में चौका लगाया। शहर में सफाई और नगर निगम की समस्याओं के निराकरण के लिए बना इंदौर-311 ऐप करीब 4 लाख लोगों ने डाउनलोड किया। इसमें से तीन लाख पांच हजार से ज्यादा लोगों ने ऐप और दूसरे माध्यमों से स्वच्छ सर्वेक्षण में फीडबैक दिया।
इंदौर में जश्न शुरू
सफाई में चौथी बार नंबर-1 बनने पर इंदौर में जश्न शुरू हो गया है. सांसद शंकर लालवानी ने लोगों से अपील की है कि वे शाम को घर-घर दीप जलाएं और शंख, थालियां बजाएं. शुक्रवार को सुबह घर-घर आने वाले सफाई कर्मियों का सम्मान करें।उन्हें माला पहनाकर आरती उतारें और मिठाई खिलाएं। बीजेपी सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भी इंदौरवासियों को स्वच्छता में नंबर-1 बनने की बधाई दी है. उन्होंने ट्वीट कर कहा कि स्वच्छता सर्वेक्षण में लगातार चौथी बार इंदौर को भारत के सबसे स्वच्छ शहर का दर्जा प्राप्त होने पर हार्दिक बधाईयां।इंदौर के सफाई में लगातार चौथी बार अव्वल इंदौर कलेक्टर मनीष सिंह ने भी लोगों को बधाई दी।