मध्य प्रदेश में मुख्यमंत्री कन्या विवाह एवं निकाह योजना में 51 हज़ार की जगह मिलेंगे 28000 हज़ार

User Rating: 5 ( 1 votes)

●मुख्यमंत्री के साथ बैठक करके इसका हल निकालेंगे लेकिन हम 51 हजार नहीं दे पाएंगे।
● हमारी सरकार विचार करेगी ,हम 51 हजार देकर लोगों को भड़काने का काम नहीं करेंगे

भोपाल: -शिवराज सरकार ने पूर्ववर्ती कमलनाथ सरकार के एक और फैसले को पलट दिया है।सरकार ने मुख्यमंत्री कन्या विवाह एवं निकाह योजना में बड़ा बदलाव किया है।सरकार ने योजना के तहत 51 हजार की राशि देने से इनकार कर दिया है।
सरकार में सामाजिक न्याय मंत्री प्रेम सिंह पटेल ने अपने एक बयान में कहा है कि योजना में पिछली शिवराज सरकार में तय राशि ही दी जाएगी। शिवराज सरकार ने 28 हजार देने का ऐलान किया था।मंत्री ने कहा कि पिछली कमलनाथ सरकार ने बिना सोचे-समझे इसे बढ़ाने का फैसला ले लिया था।जिन हितग्राहियों को योजना के तहत 51 हजार का भुगतान नहीं हो सका, उनको मौजूदा सरकार उतनी राशि नहीं देगी।

मंत्री प्रेम सिंह पटेल ने कहा मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के तहज हजारों मामलों में राशि का सरकार ने भुगतान नहीं किया और अब मौजूदा सरकार पिछली सरकार की बकाया राशि का भुगतान नहीं करेगी।हमारी अधिकारियों के साथ मीटिंग हुई जिसमें उन्होंने राशि जारी करने में असमर्थता जताई थी।मुख्यमंत्री के साथ बैठक करके इसका हल निकालेंगे।लेकिन हम 51 हजार नहीं दे पाएंगे. हमारी सरकार विचार करेगी. हम 51 हजार देकर लोगों को भड़काने का काम नहीं करेंगे।

Check Also

उड़ीसा में बड़ा रेल हादसा 50 मृत व 400 से अधिक घायल

विजयपथ समाचार ओडिशा में ट्रेन मालगाड़ी से टकराई, 50 की मौत 400 से ज्यादा घायल; …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *