कांग्रेस में जिलाध्यक्ष की कवायद तेज,आनंदीलाल जाट का नाम आगे

User Rating: 4.43 ( 6 votes)

★ जिला अध्यक्ष के लिए सरगर्मी,आनंदीलाल की छवि ईमानदार व कांग्रेस के प्रति निष्ठावान

★ सभी वर्गों में एक अलग पहचान ,दिग्विजयसिंह को शुरू से माना अपना गुरु

राजगढ़– राजगढ़ जिला अध्यक्ष नारायण सिंह आमलाबे ने स्वास्थ कारणों से अपना इस्तीफा संगठन प्रभारी को सोप दिया था जिसे मंजूर भी कर लिया गया है और संगठन प्रभारी ने पत्र जारी कर कहा था कि प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा राजगढ़ जिले की पूरी कार्यकारिणी भंग की जाती है। जिले में संगठन से संबंधित सभी विभाग विभाग व मोर्चा संगठनों को भी भंग किया गया है।जिसके बाद नए कांग्रेस जिला अध्यक्ष के लिए की राजनीति मेें सरगर्मी तेज हो गई है।

किसान नेता आनंदीलाल जाट का नाम उभरा

जिलाध्यक्ष की दौड़ मेें छात्र नेता से किसान प्रदेश उपाध्यक्ष तक रहे वरिष्ठ किसान नेता आनंदीलाल जाट का नाम सबसे आगे आया है । पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजयसिंह के कट्टर समर्थक होने से दिग्गी राजा का समर्थन उन्हें मिल सकता है
जिला कांग्रेसाध्यक्ष पद के लिए आनंदीलाल जाट के समर्थन में पूर्व विद्यायक सहित कई वरिष्ठ कांग्रेसी एकमत हो गए है और दिग्विजयसिंह के सामने भी बात रखी है ।

यह होंगे मापदण्ड

राजगढ़ जिले में अध्यक्ष के लिए दिग्विजयसिंह की पसंद वाले नेता पर ही फोकस होगा और उनका समर्थन से ही नियुक्ति होगी । इस बार संगठनात्मक सक्रियता को लेकर कांग्रेस गंभीर है। निर्विवादित और साफ चेहरा देना चाहती है। साथ ही सभी से सामंजस्य और गुटबाजी से परे चेहरे की दिशा पर भी फोकस है। 15 सालों में इनकी कांग्रेस के प्रति गतिविधियां और सक्रियता क्या रही हैं, इसका भी विश्लेषण किया जा रहा है। कवायद यह की जा रही कि अतिशीघ्र नाम पर अंतिम मुहर लग जाए।

सहजता और निष्ठावान के लिए पार्टी में पहचाने वाले आनंदीलाल जाट का नाम आगे

राजगढ़ जिलाध्यक्ष पद की दावेदारी में निश्ठावान व ईमानदार चेहरों में सबसे प्रमुख और चहेता चेहरा आनंदीलाल जाट को माना जाता है। आनंदी लाल जाट वर्तमान में जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष होने के साथ ही कई सामाजिक व अग्रिम संगठनों से जुड़े हुए हैं। आनंदीलाल जाट ने जिले में राजनीतिक सफर महाविद्यालय में NSUI के रूप में छात्र नेता से शुरू किया था।इसके बाद जिला युवक कांग्रेस में अध्यक्ष के युवा नेता के तौर पर शुरू की थी तथा एक कर्मठ कार्यकर्ता से शुरू हुआ सफर आज सभी के लिए जाना-पहचाना चेहरा है। समय-समय पर मेहनत और संगठन के प्रति ईमानदारी एवं जुझारू कार्यकर्ता होने के नाते आनंदीलाल जाट ने संगठन में कई पदों पर मुकाम हासिल किया। गौरतलब है कि जाट की संगठन में हर युवा से लेकर वरिष्ठ पदाधिकारियों तक अच्छी पकड़ है तथा आलाकमान तक सीधी पहुंच रखते हैं। जाट जिले में कांग्रेस के अग्रिम संगठनों की विंभिन्न इकाइयों के कई पदों पर रहे जिसमे किसान प्रदेश उपाध्यक्ष, यूथ कांग्रेस जिला अध्यक्ष, ब्लॉक अध्यक्ष,वर्तमान में जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष आदि कई महत्वपूर्ण पदों पर रहते हुए अपनी जिम्मेदारी बखूबी निभाई तथा लोगों के बीच अपनी अलग पहचान बनाई। कांग्रेस के प्रति निष्ठा से कार्य करने की वजह से समय-समय पर उन्हें महत्वपूर्ण जिम्मेदारीयाँ मिलती रही। जिले में राजनीति में एक विश्वसनीय चेहरा होने के कारण जिले के लोगों की मांग है कि जिला अध्यक्ष पद पर आनंदीलाल जाट को मनोनीत किया जाए जिससे जिले में कांग्रेस को ओर अधिक मजबूती मिलेगी।

Version

शीर्ष नेतृत्व की निर्णय सर्वमान्य, जिलाध्यक्ष की जिम्मेदारी मिली तो जिले में संगठन को मजबूती दिलाते हुए आलाकमान की उम्मीदों पर खरा उतरूंगा –आनंदीलाल जाट

Check Also

इस तरह रखेंगे अचार तो 5 साल तक खराब नहीं होगा

विजयपथ समाचार भोपाल-  गमियों के मौसम में सभी घरों में आम का अचार डाला जाता है। भारतीय …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *