राजधानी मे लागू हुआ अनलॉक-3, दुकानें होंगी रात 8:00 बजे बंद, रात्रि कर्फ्यू जारी रहेगा

User Rating: 4.7 ( 1 votes)

विजयपथ समाचार

10 दिन बाद मंगलवार को सुबह 5 बजे से खुल जाएगा लॉकडाउन, कंटेनमेंट एरिया में दुकानें बंद रहेंगी।निजी ऑफिस में पाॅजीटिव निकलने पर तीन से 7 दिन सील करना होगा, सैनिटाइज करके दोबारा खुलेगा।
भोपाल- राजधानी में मंगलवार की सुबह पिछले 10 दिन बाद लॉकडाउन खुल रहा है। अब जिला प्रशासन ने मंगलवार को यह तय करने के आसार हैं कि शहर में जिम और योगा क्लासेस किन शर्तों के साथ खोली जाएं। गृह मंत्रालय ने अनलॉक-3 में जिम खोलने की अनुमति दे दी है इसके बाद अब जिला प्रशासन यहां की परिस्थितियों को देखते हुए फैसला लेगा। इधर, रात आठ बजे से सुबह पांच बजे तक कर्फ्यू पहले की तरह यथावत रहेेगा। कंटेनमेंट एरिया में दुकानें बंद रहेंगी। इन्हें नहीं खोला जाएगा।

कोरोना के बढ़ते मामलों के चलते जिम, टॉकीज आदि बंद हैं। केंद्र सरकार ने जिम खोलने की अनुमति दे दी है। जिला प्रशासन के अधिकारियों ने बताया कि मंगलवार को इस संबंध में समीक्षा की जाएगी। उसमें तय किया जाएगा कि क्या खोला जा सकता है और उस पर किस तरह की शर्तें लागू रहेंगी।

बाजार 8 बजे तक बंद करना होगा
अधिकारियों ने बताया कि बाजार और दुकानें रात 8 बजे तक बंद होंगे, ताकि देर तक लोग बाहर न निकलें। इसी के साथ सभी प्रतिष्ठान संचालकों को इस बात का विशेष ध्यान रखना होगा कि उनके यहां भीड़ न हो। इसके लिए उन्हें दुकान के बाहर गोले बनाने होंगे ताकि लोग सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर सकें। सैनिटाइजर और मास्क की व्यवस्था पूर्व की भांति ही रखना होगी।

निजी कार्यालय में कोई कर्मचारी पॉजिटिव निकलता है तो उस ऑफिस को तीन से पांच दिन तक सील किया जाएगा। प्रोटोकॉल के तहत ऑफिस को पूरी तरह सैनिटाइज किया जाएगा। इसके बाद इसे स्थिति के मुताबिक तीन से सात दिन तक बंद किया जाएगा ताकि संक्रमण पूरी तरह समाप्त हो जाए।अधिकारियों के मुताबिक सब्जी मंडियों और पुराने शहर के थोक बाजारों पर विशेष रूप से ध्यान दिया जाएगा, क्योंकि सबसे ज्यादा भीड़ यहीं होती है। लोग सोशल डिस्टेंसिंग के साथ ही अन्य गाइडलाइन का पालन नहीं करते हैं। सभी एसडीएम अपने-अपने क्षेत्रों की मॉनीटरिंग करेंगे। गाइडलाइन का पालन न करने वाले विक्रेताओं के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।कलेक्टर अविनाश लवानिया कहा कि मंगलवार को लॉकडाउन खत्म हो जाएगा। रात का कर्फ्यू अभी जारी रहेगा। जिम और योगा क्लास खोलने को लेकर अभी निर्णय लिया जाएगा। लॉकडाउन खुलने पर लोग सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें और अपनी जिम्मेदारी समझें। कंटेनमेंट एरिया की दुकानों को नहीं खोला जाएगा।

Check Also

उड़ीसा में बड़ा रेल हादसा 50 मृत व 400 से अधिक घायल

विजयपथ समाचार ओडिशा में ट्रेन मालगाड़ी से टकराई, 50 की मौत 400 से ज्यादा घायल; …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *