भोपाल में कोरोना बेकाबू, एक्टिव मरीजों की संख्या हुई इंदौर से ज्यादा

User Rating: 5 ( 1 votes)

●● स्वास्थ्य विभाग के प्रमुख सचिव फैज अहमद किदवई का कहना है कि राजधानी में कोरोना संक्रमितों मरीजों का इलाज समय पर हो सके, इसके लिए नए कोविड-19 अस्पताल बनाए गए हैं|

●● क्वॉरंटीन सेंटरों की भी संख्या बढ़ा दी गई है|

●● संक्रमितों की पहचान हो सके इसके लिए फीवर क्लीनिक की भी मदद ली जा रही है

भोपाल: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में कोरोना बेकाबू हो गया है। स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक राजधानी इस समय कोरोना एक्टिव संक्रमितों की संख्या के मामले में इंदौर को पीछे छोड़ते हुए पहले नंबर पर आ गया है। इसकी वजह से स्वास्थ्य विभाग की भी चिंता बढ़ गई है।
स्वास्थ्य विभाग के प्रमुख सचिव फैज अहमद किदवई का कहना है कि राजधानी में कोरोना संक्रमितों मरीजों का इलाज समय पर हो सके, इसके लिए नए कोविड-19 अस्पताल बनाए गए हैं. साथ ही क्वॉरंटीन सेंटरों की भी संख्या बढ़ा दी गई है। संक्रमितों की पहचान हो सके इसके लिए फीवर क्लीनिक की भी मदद ली जा रही है।

आंकड़ों के मुताबिक राजधानी में इस समय 2177 मरीजों का इलाज अलग-अलग अस्पतालों किया जा रहा है। जबकि इंदौर में यह संख्या 2060 है।भोपाल का रिकवरी रेट इंदौर के मुकाबले 4.15 प्रतिशत कम है।भोपाल में यह स्थिति पिछले 10 दिनों में 1978 नए मरीजों के मिलने से बनी हुई है।

हालांकि पॉजिटिव मरीजों की संख्या अब भी इंदौर में सबसे ज्यादा है। इंदौर में अब तक कोविड-19 के 7555 केस आ चुके हैं जबकि भोपाल में यह संख्या 6950 है।

एक महीने में भोपाल में ऐसे बदली

स्थिति
कुल मरीज
31 जुलाई को भोपाल में 6616 और इंदौर में 7328
30 जून को भोपाल में 2789 और इंदौर में 4709
ठीक हुए मरीज.
31 जुलाई को भोपाल में 3963 और इंदौर में 5036
30 जून को भोपाल में 2149 और इंदौर में 3452
एक्टिव मरीज
31 जुलाई को भोपाल में 2174 और इंदौर में 1918
30 जून को भोपाल में 498 और इंदौर में 1028
मौत
31 जुलाई को भोपाल में 176 और इंदौर में 311
30 जून को भोपाल में 97 और इंदौर में 229
रिकवरी रेट
31 जुलाई को भोपाल में 66.77 और इंदौर में 68.72
30 जून को भोपाल में 78.66 और इंदौर में 73.30

Check Also

उड़ीसा में बड़ा रेल हादसा 50 मृत व 400 से अधिक घायल

विजयपथ समाचार ओडिशा में ट्रेन मालगाड़ी से टकराई, 50 की मौत 400 से ज्यादा घायल; …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *