कोरोना एक्टिव केस मामले में नंबर वन पर आया भोपाल

User Rating: Be the first one !

विजयपथ समाचार

मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल कोरोना संक्रमित एक्टिव केस के मामले में राज्य में पहले नंबर पर आ गया है। अब यहां पर 2508 मरीजों का अस्पताल में चल चल रहा है, जबकि इंदौर में यह संख्या 2060 है। ऐसे में अब तक प्रदेश में पहले नंबर पर चल रहे इंदौर को भोपाल ने पीछे छोड़ दिया है। यह स्थिति बीते करीब 15 दिन से भोपाल में 100 या उससे अधिक संक्रमितों के लगातार मिलने के कारण बनी है। यह जानकारी एजेंसी और स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार है।भोपाल में बढ़ते कोरोना मरीजों की संख्या को देखते हुए ईदगाह हिल्स स्थित टीबी अस्पताल में नए कोविड वार्ड में शुक्रवार से मरीजों को भर्ती करना शुरू कर दिया गया।इंदौर से भोपाल की तुलना की जाए, तो अभी इंदौर में संक्रमितों की संख्या ज्यादा है, लेकिन एक्टिव केस के मामले में भोपाल उससे कहीं आगे निकल गया है। राजधानी में शनिवार सुबह 168 नए केस मिलने के बाद संक्रमितों की संख्या 6647 हो गई है। इनमें से 2508 कोरोना संक्रमित मरीजों का उपचार विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है। जबकि इंदौर में 120 नए मामले आने के बाद पॉजिटिव केस 7448 हो गए हैं। इनमें से 2060 का इलाज चल रहा है।इंदौर के रवींद्र नाट्य गृह में आयोजित प्रशिक्षण में समस्त एडीएम,एसडीएम,तहसीलदार और मैदानी कार्यकर्ताओं को आवश्यक प्रशिक्षण दिया गया। यह फोटो 3 जुलाई की है।

 

Check Also

उड़ीसा में बड़ा रेल हादसा 50 मृत व 400 से अधिक घायल

विजयपथ समाचार ओडिशा में ट्रेन मालगाड़ी से टकराई, 50 की मौत 400 से ज्यादा घायल; …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *