(डॉ राहुल विजयवर्गीय ) 10.12 Am ,30/07/20
● वित्तीय स्थिति ठीक हो जाएगी तब दिया जाएगा इन्क्रीमेंट
● कोरोनॉ काल के कारण सरकार की माली हालत कमजोर
भौपाल
कोरोनॉ महामारी के चलते प्रदेश के आईएएस, आईएफएस और आईपीएस के इंक्रीमेंट रोकने के निर्देश दिए गए है । सरकार का तर्क है कि अभी वित्तीय तौर पर सरकार की माली हालत ठीक नही है जब तक माली हालत ठीक नही होती फिलहाल अभी इंक्रीमेंट नही दिया जाएगा ।
प्रशासनिक अधिकारियों का काल्पनिक इंक्रीमेंट किए जाने का निर्देश भी दिया गया है और जिन्हें इंक्रीमेंट का लाभ दिया गया उनसे भी ये लाभ वापस लिया जाएगा । गौरतलब है कि इंक्रीमेंट से सरकार पर सालाना ₹10 लाख का अतिरिक्त बोझ पड़ता है ।
कांग्रेस सहित कर्मचारी संगठनों ने किया विरोध
ई इंक्रीमेंट रोकने से विपक्ष भी हमलावर है साथ ही विभिन्न सरकारी संगठन भी इसका विरोध कररहे है ।