कोरोनॉ महामारी के चलते प्रदेश के IAS, IPS और IFS के इंक्रीमेंट रोकने के निर्देश

User Rating: 4.2 ( 1 votes)

(डॉ राहुल विजयवर्गीय ) 10.12 Am ,30/07/20

 

● वित्तीय स्थिति ठीक हो जाएगी तब दिया जाएगा इन्क्रीमेंट

● कोरोनॉ काल के कारण सरकार की माली हालत कमजोर

भौपाल
कोरोनॉ महामारी के चलते प्रदेश के आईएएस, आईएफएस और आईपीएस के इंक्रीमेंट रोकने के निर्देश दिए गए है । सरकार का तर्क है कि अभी वित्तीय तौर पर सरकार की माली हालत ठीक नही है जब तक माली हालत ठीक नही होती फिलहाल अभी इंक्रीमेंट नही दिया जाएगा ।

प्रशासनिक अधिकारियों का काल्पनिक इंक्रीमेंट किए जाने का निर्देश भी दिया गया है और जिन्हें इंक्रीमेंट का लाभ दिया गया उनसे भी ये लाभ वापस लिया जाएगा । गौरतलब है कि इंक्रीमेंट से सरकार पर सालाना ₹10 लाख का अतिरिक्त बोझ पड़ता है ।

कांग्रेस सहित कर्मचारी संगठनों ने किया विरोध

ई इंक्रीमेंट रोकने से विपक्ष भी हमलावर है साथ ही विभिन्न सरकारी संगठन भी इसका विरोध कररहे है ।

Check Also

उड़ीसा में बड़ा रेल हादसा 50 मृत व 400 से अधिक घायल

विजयपथ समाचार ओडिशा में ट्रेन मालगाड़ी से टकराई, 50 की मौत 400 से ज्यादा घायल; …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *