स्वास्थ्य विभाग की बड़ी लापरवाही, कोरोना पीड़ित को थमायी PPE KIT,बाइक से भेजा कोविड सेंटर

User Rating: 4 ( 1 votes)

● होशंगाबाद का रहने वाला एक युवक 26 जुलाई को बुदनी में अपनी कोरोना जांच कराने के लिए आया था जिसकी रिपोर्ट मंगलवार को पॉजिटिव आई 

● बुदनी अस्पताल प्रबंधन ने बड़ी लापरवाही दिखाते हुए कोरोना पीड़ित को अस्पताल बुलाया और उसे रिपोर्ट के साथ PPE KIT थमा कर पवारखेड़ा स्थित कोविड सेंटर भेज दिया

● CMHO को थमाया कारण बताओ नोटिस

बुधनी:- कोरोनॉ को लेकर सरकार लगातार मोनिटरिंग कर रही है लेकिन सिस्टम की नाकामी और व्यवस्था के नए कारनामे सामने आ रहे है इसी कड़ी में एक मामला होशंगाबाद से सामने आया है जहां कोरोनॉ संक्रमित व्यक्ति को बाइक से covid care सेन्टर भेजा गया ।

मध्य प्रदेश में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच स्वास्थ्य विभाग की बड़ी लापरवाही सामने आई है| बुदनी जिले में एक कोरोना पॉजिटिव मरीज को  PPE KIT देकर बाइक से कोविड सेंटर भेजा गया|

दरअसल होशंगाबाद का रहने वाला एक युवक 26 जुलाई को बुदनी में अपनी कोरोना जांच कराने के लिए आया था जिसकी रिपोर्ट मंगलवार को पॉजिटिव आई | बुदनी अस्पताल प्रबंधन ने बड़ी लापरवाही दिखाते हुए कोरोना पीड़ित को अस्पताल बुलाया और उसे रिपोर्ट के साथ PPE KIT थमा कर पवारखेड़ा स्थित कोविड सेंटर भेज दिया|

बताया जा रहा है कि मामले की खबर मिलते ही प्रशासन ने कार्रवाई शुरू की| इस बड़ी लापरवाही को लेकर प्रशासन ने सीएमएचओ डॉ. सुधीर जैसानी के नाम कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए हैं|

Check Also

उड़ीसा में बड़ा रेल हादसा 50 मृत व 400 से अधिक घायल

विजयपथ समाचार ओडिशा में ट्रेन मालगाड़ी से टकराई, 50 की मौत 400 से ज्यादा घायल; …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *