विजयपथ समाचार
भोपाल -आज इंदौर में जल संसाधन मंत्री तुलसी सिलावट एवं उनकी पत्नी की रिपोर्ट भी कोरोना पॉजिटिव पाई गई तुलसी सिलावट उप चुनाव की तैयारियों में क्षेत्र में काफी घूम रहे थे एवं इंदौर के अधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं से भी मिल रहे थे अब देखना यह है की उनसे मिलने वाले भी तो संक्रमित नहीं हो गए
कुछ दिन पहले मुख्यमंत्री शिवराज ,फ़िर महामंत्री सुहास भगत की कोरोना रिपोर्ट और अब भाजपा सरकार के मंत्री तुलसी सिलावट और उनकी पत्नी की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आ गई हैं जिसको लेकर प्रदेश में हड़कंप मच गया है
बता दें कि मुख्यमंत्री के पॉजिटिव आने के बाद उनके परिवार की भी जांच कराई गई थी तो वहीं आज उनके बेटे कार्तिकेय सिंह चौहान ने ट्वीट कर जानकारी दी कि उनकी और उनके परिवार के लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है.