● दुनिया भर में कोरोना घातक, पर मप्र में पालतू, भाजपा ने इसे बनाया कमाऊ पूत
● जिस जिले में चुनाव है वहा ज्यादा कोरोनॉ मरीज आ रहे ,BJP का कमाऊ पूत कोरोनॉ
भोपाल से डॉ विजयवर्गीय की रिपोर्ट –
मध्यप्रदेश की खाली पड़ी 27 सीटों पर कब उपचुनाव होंगे ये तो समय ही बताएगा, लेकिन उपचुनाव में हो रहीं देरी को लेकर कांग्रेस बीजेपी पर आक्रमण हो गई हैं।
कांग्रेस के सीनियर नेता और पूर्व राज्यसभा प्रत्याशी फूल सिंह बरैया ने इसको लेकर बड़ा बयान दिया हैं। उन्होंने बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा कि शिवराज सरकार ने मध्य प्रदेश में कोरोना की संख्या को बढ़ाया हैं। कोरोना दुनिया भर में घातक है, पर मध्यप्रदेश में कोरोना पालतू हो गया हैं। बीजेपी ने कोरोना के नाम पर इतना चंदा ले लिया है कि कोरोना बीजेपी वालों के लिए कमाऊ पूत बन गया हैं।
फूल सिंह बरैया यही नहीं रुके उन्होंने आगे कहा कि बीजेपी डरी हुई है, वो चुनाव नहीं जीत सकती इसलिए कोरोना कि आड़ में चुनाव टालने की कोशिश की जा रही हैं। फूल सिंह बरैया ने सवाल पूछते हुए कहा कि जहां ज़्यादा सीटों पर चुनाव होने है वही क्यों कोरोना निकल रहा हैं? जिस जिले में उपचुनाव नही है, वहां कोरोना का मरीज नहीं निकल रहा।