सरकार के खिलाफ Tweet करना दिग्विजय पर पड़ा भारी, Twitter ने रिट्वीट और रिप्लाई सेवा की बन्द

User Rating: 4 ( 1 votes)
  • ट्विटर पर कुछ प्रशंसकों के बताने के बाद दिग्विजय ने कहा- मैं जिम्मेदार भारतीय नागरिक हूं
  • पहले भी इस तरह के बात को लेकर वे शिकायत कर चुके हैं, लेकिन उन्हें कोई जबाव नहीं मिला

भौपाल- कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह का एक ट्वीट गुरुवार को ब्लॉक हो गया. जिसके बाद उन्होंने ट्विटर को राजनीति से प्रेरित बताया. वहीं उन्होंने अपने आप को भारत का एक जिम्मेदार नागरिक बताया.

दिग्विजय सिंह ने अपने ब्लॉक ट्वीट की फोटो शेयर करते हुए लिखा, ‘ट्विटर मेरे Tweet को यह कहते हुए ब्लॉक कर रहा है कि इसमें ‘संभावित रूप से संवेदनशील सामग्री शामिल है’ वो भी बिना बताए कि मेरे Tweet में संभावित रूप से संवेदनशील सामग्री क्या है? मुझे भारत के ट्विटर कंट्री हेड की प्रतिक्रिया की आवश्यकता है.

उन्होने ट्वीट करते हुए लिखा, ”नरेंद्र मोदी और अमित शाह के खिलाफ कुछ बोलना या लिखना संवेदनशील सामाग्री में आता है तो आप (ट्विटर) मेरे प्रति राजनीतिक रूप से पक्षपाती हैं जो सही नहीं है. मैंने पहले भी इस बात को लेकर शिकायत दर्ज कराई है लेकिन कोई जवाब नहीं मिला है.
दिग्विजय सिंह ने लिखा, ‘मैं जिम्मेदार भारतीय नागरिक हूं, जो 5 बार लोकसभा और दो बार राज्यसभा के लिए सांसद चुना गया हूं. मैं 10 साल एमपी और सीएम रहा हूं. मैं कोई आपत्तिजनक ट्वीट क्यों पोस्ट करूंगा.’

Check Also

अभिनेता गोविंदा के पैर में खुद की ही रिवाल्वर से लगी गोली, अस्पताल मे भर्ती

विजयपथ  समाचार बॉलीवुड एक्टर गोविंदा पैर में गोली लगने से घायल हो गए हैं। उन्हें …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *