भोपाल के कुछ इलाको मे लॉक डाउन, बागसेवनिया में 25 जुलाई, कमला नगर,ओल्ड भोपाल के 16 इलाके 24 जुलाई तक सील किए गए

User Rating: 2.5 ( 1 votes)
Vijaypath samachar 
 राजधानी भोपाल में कोरोना के बढ़ते संक्रमण को रोकने के लिए 17 इलाकों में आज से लॉकडाउन कर दिया है। बागसेवनिया में तीन दिन में 35 मरीज मिलने के बाद 24 घंटों के लिए टोटल लॉकडाउन रहेगा। इस क्षेत्र में आगामी पांच दिनों तक सिर्फ आपातकालीन सेवाएं जारी रहेंगी। शेष दुकानें, व्यापारिक प्रतिष्ठान और कार्यालय आदि बंद रहेंगे, जबकि पुराने शहर के 16 इलाकों में यह पाबंदी 24 जुलाई तक रहेगी। कमला नगर इलाके मे भी 24 तक रहेगा।

आज रात से यह इलाके बंद हो जाएंगे
कोरोना के कारण पुलिस प्रशासन से बातचीत के बाद चौक, इब्राहिमपुरा, बुधवारा, इतवारा, जुमेराती, मारवाड़ी रोड, लखेरापुरा, लोहाबाजार, सराफा बाजार और इमामी गेट के व्यापारियों ने 5 दिन तक दुकानें बंद करने का निर्णय लिया था। दोपहर बाद सब डिविजनल मजिस्ट्रेट जमील खान ने कोतवाली, मंगलवारा, इब्राहिमपुरा, कुम्हारपुरा, खजांची गली, गुर्जरपुरा, सिलावटपुरा, बुधवारा, न्यू इतवारा रोड, जुमेराती, मारवाड़ी रोड, लखेरापुरा, चौक जैन मंदिर, लोहाबाजार, सराफा बाजार और इमामी गेट इलाके में 24 जुलाई तक रात का लॉकडाउन लगा दिया है। आज रात 8 बजे से 24 की सुबह 6 बजे तक यह इलाके पूरी तरह सील रहेंगे।

राज्य में लॉकडाउन लागू करने के संबंध में निर्णय लेने के लिए जिला और विकासखंड स्तर पर आपदा प्रबंधन समूह बनाए गए हैं। इनमें स्थानीय जनप्रतिनिधि और अधिकारी शामिल रहते हैं। समूह की बैठक में स्थिति की समीक्षा करने के बाद लिए गए निर्णय के आधार पर शहर के अलग अलग क्षेत्र में लॉकडाउन लागू करने का निर्णय लिया जा रहा है। बागसेवनिया समेत शहर के कुछ पुराने हिस्सों में भी इसी तरह लॉकडाउन लागू करने का निर्णय लिया गया है। पिछले तीन सप्ताह के दौरान भोपाल में कोरोना का संक्रमण तेजी से फैला है और रिकार्ड संख्या में मरीज सामने आ रहे हैं

भोपाल में अब तक 139 की मौतें हो चुकीं हैं
मंगलवार को भोपाल में कोरोना के 95 नए मरीज मिले। वहीं, 50 लोग कोरोना के खिलाफ जंग जीतने में सफल रहे। इसके साथ भोपाल में कुल संक्रमितों की संख्या 4638 हो गई है। इसके साथ 24 घंटे में कोरोना संक्रमण से 4 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है। राजधानी में कोरोना से जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 139 हो गई है।

Check Also

उड़ीसा में बड़ा रेल हादसा 50 मृत व 400 से अधिक घायल

विजयपथ समाचार ओडिशा में ट्रेन मालगाड़ी से टकराई, 50 की मौत 400 से ज्यादा घायल; …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *