खुद को सीआईडी अधिकारी बताकर बदमाशों ने किसान के सोने के कुंडल उड़ाए

User Rating: 4.38 ( 2 votes)

● बैंक के बाहर खड़े किसान से धोखाधड़ी कर सोने के वाले उड़ाए

●पुलिस खंगाल रही सीटीवी फुटेज

सुठालिया ।कस्बे में मंगलवार को स्थानीय पंजाब नेशनल बैंक शाखा के बाहर एक किसान से दो अज्ञात युवकों के द्वारा धोखाधड़ी कर 5 ग्राम सोने के कुंडल उड़ा देने का मामला सामने आया है पुलिस ने बताया कि पंजाब नेशनल बैंक शाखा के बाहर खड़े मोहन पिता श्यामलाल मेहर निवासी रायपुरिया से दो अज्ञात युवक जिसमे एक ने सीआईडी अफसर दूसरे ने ने पुलिस वाला बताकर कृषक से चेहरे पर मास्क लगाने की कहा इस दौरान उसने पहन रखे है दोनों कुंडल कान से निकालें और उसी वक्त दोनों ने उसके कुंडल उड़ा दिए घटना के बाद घबराए किसान ने सूचना पुलिस को दी पुलिस ने किसान के आवेदन पर दोनो अज्ञात युवको की तलाश शुरू कर दी है वही पुलिस ने बैंक के सीसीटीवी फुटेज के आधार पर दोनों आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है ।

इससे पहले भी हो चुकी है घटना

इससे पहले भी इस बैंक से मोठबाल्डी के पूर्व सरपंच रामनारायन के जेब से पैसे निकल चुके है।
धीरेन्द्र सिंह यादव ने बताया कि 4 दिन पहले ही मेरे द्वारा PNB के स्टाफ से निवेदन किया था कि बैंक में कुछ ग्राहक जिसमे में भी हु के साथ वारदात हो सकती है । साथ ही सूरक्षकर्मी कि आवश्यकता भी बताई थी ।

 

इनका कहना है

अभी जांच जारी है । सीसीटीव में सिर्फ बात करते दिख रहे है

रजनेश सिरोठिया

थाना प्रभारी सुठालिया

Check Also

उड़ीसा में बड़ा रेल हादसा 50 मृत व 400 से अधिक घायल

विजयपथ समाचार ओडिशा में ट्रेन मालगाड़ी से टकराई, 50 की मौत 400 से ज्यादा घायल; …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *