मुख्यमंत्री शिवराज ने आज सुरक्षा संबंधी वीसी मे दिये निर्देश, अपराधियों पर हो सख्त कार्यवाही, भोपाल पुलिस की करी तारीफ

User Rating: Be the first one !

 

विजयपथ समाचार 

भोपाल- मुख्यमंत्री शिवराज द्वारा आज  मध्य प्रदेश  में सुरक्षा व्यवस्था पर  बीसी आयोजित करी ।  जिसमें  समस्त आईजी डीआईजी एसपी  कमिश्नर आदि शामिल हुए  उनको मध्यप्रदेश की सुरक्षा व्यवस्था पर  सख्त निर्देश दिए गए हैं किसी भी अपराधी को बख्शा नहीं जाए  सख्त से सख्त कार्रवाई करें।  गुड गवर्नेंस में एक होता है लॉ एन्ड ऑर्डर और दूसरा डिलीवरी मेकैनिज्म यह दोनों चीजें सुनिश्चित होनी चाहिएअपराधियों की सूची बनाइए और कार्यवाई कीजिए कई बार नीचे के  लोग  मिलकर खाते पीते रहते हैं यह बिल्कुल भी नहीं चलेगा किसी भी हालत मेंआप शासन की मंशा को मुख्यमंत्री की मंशा को साफ समझ लें, यह मुझे चाहिए ही समस्त जिला प्रशासन के अधिकारियों के साथ बैठक में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान मेरे साफ निर्देश हैं , एक बात और साफ तौर पर कहना चाह रहा हूं कि ऐसे अपराधियों को डिपार्टमेंट से कोई आश्रय ना दे, आश्रय देने वालों को नहीं छोड़ा जाएगा किसी भी हालत में सख्त प्रशासन साफ सुथरा समस्त जिला प्रशासन के अधिकारियों के साथ बैठक में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान मेरे साफ निर्देश हैं ऐसे अपराधिक तत्वों को हमें कृष करना है ,खत्म करना है ,ऐसे लोगों को कोई संरक्षण नहीं देगाएक बात और साफ तौर पर कह रहा हूं कि ऐसे किसी भी हालत में सख्त प्रशासन साफ सुथरा समस्त जिला प्रशासन के अधिकारियों के साथ बैठक करे । रेत माफिया, ड्रग्स माफिया समेत सभी अपराधियों को खत्म करना है।जनता की सम्पत्ति हड़पने वालों पर कड़ी कार्यवाही की जायेगी।गरीबों को संरक्षण और अपराधियों पर लगाम लगाना सरकार की प्राथमिकता है।माफियाओं और काला कारोबार करने वालों पर कार्यवाही हेतु प्रशासन की सक्रियता चाहिए।भोपाल की पुलिस ने अच्छी कार्यवाही की हैभोपाल और इंदौर पुलिस की कार्यवाही पर उन्हें शुभकामनायें।बेटियों के सम्मान के साथ खिलवाड़ करने वाले अपराधियों को बेनकाब करके उन्हें सजा दिलवानी है।देह व्यापार और छेड़छाड़ जैसे अपराध करने वालों को चिन्हांकित कर उन पर कार्यवाई कीजिएड्रग्स युवापीढ़ी को खोखला बना रही है, इसका व्यापार करने वालों को ढूंढ कर इन्हें खत्म करना है।चिटफण्ड कंपनी वालों को जनता का पैसा हज़म नहीं करने देंगे।बड़े अपराधी जिला बदर हो इनके अवैध निर्माण तोड़े जाएं इनको चिन्हांकित करके सबक सिखाएंजो बड़े आपराधिक तत्व हैं उन्हें चिन्हित करके खत्म करना हमारा लक्ष्य है।

Check Also

उड़ीसा में बड़ा रेल हादसा 50 मृत व 400 से अधिक घायल

विजयपथ समाचार ओडिशा में ट्रेन मालगाड़ी से टकराई, 50 की मौत 400 से ज्यादा घायल; …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *