कांग्रेस विधायकों के पार्टी छोड़ने से चिंतित कमलनाथ, आज बुलाई है विधायक दल की बैठक

User Rating: Be the first one !

 

विजयपथ समाचार 

भोपाल-मध्यप्रदश म हान वाल आगामा उपचुनाव के बीच प्रदेश की राजनीति में पल-पल हो रहे
बदलाव एवं एक एक कर कांग्रेस से टूट रहे
विधायकों को लेकर चिंतित पूर्व मुख्ययामुख्यमंत्री  ने
आज रविवार शाम 7:00 बजे विधायक दल की
बैठक(Legislature party meeting) बुलाई है। कांग्रेस
के सभी विधायक इस बैठक में शामिल होंगे। माना
जा रहा है के विधायक दल के बैठक में उपचुनाव को लेकर
कांग्रेस आगे की रणनीति तय करेगी।
दरअसल रविवार शाम 7:00 बजे कांग्रेस के पूर्व मुख्यमंत्री
और पीसीसी चीफ कमलनाथ ने अपने निवास स्थान पर
विधायक दल की बैठक बुलाई। इस बैठक में 26 सीटों पर
होने वाले आगामी उपचुनाव को लेकर रणनीति तय करेगी।
वहीं पीसीसी चीफ(PCC Chief) कमलनाथ(kamalnath)
विधायकों से वन  टू  वन  चर्चा करेंगे। इसके साथ ही विधायकों की
नाराजगी पर भी उनसे बात करेंगे। बता दे कि विधायक दल
की बैठक में कांग्रेस के 90 विधायक मौजूद रहेंगे।
दरअसल कांग्रेस के एक-एक विधायक धीरे धीरे कर पार्टी
से इस्तीफा देते हुए बाहर हो रहे हैं। वहीं प्रदेश में यह भी
अटकलें तेज है कि कांग्रेस के 10 से 15 विधायक और पार्टी
से इस्तीफा देकर बीजेपी का दामन थाम सकते हैं। वहीं चर्चा
ये भी तेज है कि बीजेपी प्रदेश में 35 सीटों पर उपचुनाव
चाहती है जिसके लिए वह कांग्रेस के विधायकों को तोड़ने
की कोशिश में लगी हुई है। जिसको देखते हुए मुख्यमंत्री ने
विधायकों से 121 चर्चा कर निर्णय लिया है। इसके साथ ही
कांग्रेस पूरी तरह से अपने कुनबे के सभी विधायकों को
साधने की कोशिश में लगी हुई है। जहां पार्टी से नाराज
विधायकों से बात कर कमलनाथ उनकी परेशानी हल कर पायेंगे।

Check Also

उड़ीसा में बड़ा रेल हादसा 50 मृत व 400 से अधिक घायल

विजयपथ समाचार ओडिशा में ट्रेन मालगाड़ी से टकराई, 50 की मौत 400 से ज्यादा घायल; …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *