बड़वानी– आज देश मे ऐसे सेकड़ो उदाहरण है जब लोकसेवक धरती पर रहकर आमजनों के लिए कार्य कर रहे है और जरा सा भी अपने रुतबे का अहंकार नही है । वही कई नोजवान अधिकारी एआज भी सामंतवादी सोच से बाहर नही निकल पा रहे है । एक दिन पहले बड़वानी के युवा कलेक्टर अमित तोमर का एक फोटो सामने आया था जिसमे वे एक पुलिस के जवान से छाता पकड़ाए है बाकी अन्य लोगो ने खुद छाता पकड़ रखा था । इस फोटो के साथ देश के जाने माने एक्टिविस्ट अजय दुबे ने ट्विटर सहित अन्य सोशल प्लेटफार्म से CM सहित आला अधिकारियों को संज्ञान में लाया था कि बड़वानी कलेक्टर अमित तोमर जैसे युवा अधिकारी जब छाते का बोझ नही संभाल पा रहे तो जिले का बोझ कैसे संभालेंगे ?
वर्दी छाता पकड़ने,कुत्ता घुमाने और साहब की चाकरी के लिए भर्ती नही होती है।
राष्ट्र भक्ति और जनसेवा ही वर्दी का धर्म है ।
इसके बाद उन्हें बड़वानी कलेक्टर से हटा दिया गया है
सीहोर कलेक्टर अजय गुप्ता भी छाता पकड़ाने पर हो चुके है ट्रोल
मुख्यमंत्री के ग्रह जिले सीहोर के कलेक्टर अजय गुप्ता बहु धूप से बचने एक जवान से छाता पकड़ाए थे जिस पर भी जनप्रतिनिधियों सहित आमजनों ने कड़ी आपत्ती दर्ज कर कराई थी और खूब ट्रोल भी हुए थे ।