(डॉ राहुल विजयवर्गीय)
◆ 34 साल का सायबर विशेषज्ञ का व्यापक अनुभव
◆ सहज सरल व्यक्तित्व के कारण आमजन में गहरी पैठ
भौपाल – अपने सहज सरल अंदाज़ के लिए पहचाने जाने वाले हरफनमौला आईपीएस डॉ शैलेन्द्र श्रीवास्तव सेवानिवृत्त के बाद अब एक अनूठा प्रयोग करने जा रहे है । विजयपथ समाचार से बात करते हुए उन्होंने कहा है कि सुलभ न्याय हर व्यक्ति का अधिकार है और उसे दिलाने के लिए सभी अनुभवि लोगो को आगे आना चाहिए।
उनके इस सार्थक प्रयास को काफी सराहना मिल रही है ।अनुभव अगर किसी के न्याय के लिए उपयोग हो इससे अच्छा और सकारत्मक कार्य हो ही नही सकता
रविवार दिन में 12 से 1 रहेंगे FB Live
डॉ श्रीवास्तव हर रविवार महिला अपराध, खेल, ड्रग एब्यूज, बाल अपराध, सड़क सुरक्षा, विवादों का हल और क्राइसिस मैनेजमेंट जैसे विषयों पर नियम-कानून और प्रक्रिया की सलाह देंगे। डॉ. श्रीवास्तव देश के जाने-माने साइबर विशेषज्ञों में से एक हैं। अपने 34 सालों के अनुभवों से वे समाज के उस वर्ग की सेवा करना चाहते हैं, जो उचित नियम व प्रक्रिया की कानूनी सलाह के अभाव में न्याय के लिए भटकता रह जाता है।
कोरोनॉ में सोशल मीडिया एक सशक्क्त माध्यम
कोरोना के समय में जब सभी सोशल मीडिया पर अधिक वक्त बिता रहे हैं। ऐसे में सोशल मीडिया एक उपयोगी साबित होगी । डॉ. श्रीवास्तव हर रविवार को दोपहर 12 से 1 बजे का समय लोगों की समस्याअाें के हल बताने के लिए देंगे।
FB पर बनाया एक स्पेशल पेज
आमलोगों से जुड़ने और उनको सलाह के लिए एक पेज fb पर बनाया गया है । ASK Shailendra Srivastva IPS 1986 Retd के नाम से फेसबुक पेज बनाया है, जिस पर लोग अपनी क्वेरीज मैसेज या फेसबुक लाइव पर जुड़कर भी पूछ सकेंगे। 19 जुलाई रविवार से यह हेल्पलाइन सर्विस शुरू हो रही है।
गहन सघन मनमोहक वन, तरु मुझको याद दिलाते हैं,किन्तु किये जो वादे मैने याद मुझे आ जाते हैं
अभी कहाँ आराम बदा यह मूक निमंत्रण छलना है,अरे अभी तो मीलों मुझको , मीलों मुझको चलना है ।
ये लाइन डॉ शैलेन्द्र श्रीवास्तव पर
सटीक सिद्ध होती है ।