राजगढ़- शिवराज सरकार बनने के बाद अब 25 सीटो पर उपचुनाव के विजय रथ पर सवार बीजेपी ने अब विधानसभा चुनावों की तैयारियां शुरू कर दी हैं. इसी तैयारी के मद्देनजर बीजेपी संगठन ने पार्टी ने नेताओं में जिम्मेदारियों का बंटवारा करना शुरू कर दिया है । इसी तर्ज में संगठन में अपने काम के लिए जाने पहचाने वाले भाजयुमो प्रदेश सहसंयोजक के पी पंवार को आगर उपचुनाव के लिए सह प्रभारी बनाया गया है । गौरतलब है कि केपी पंवार ने छात्र राजनीति में ABVP से अपनी शुरुवात की थी और अपनी सहज सरल कार्यशैली के कारण हमेशा संगठन ने उन पर विश्वास जताया है । पंवार लगातार आमजन के ज्वलन्त मुद्दे उठाते रहते है और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बी डी शर्मा के हमेशा पसन्द की सूची में रहे है । के पी पंवार ने विजयपथ समाचार से बात करते हुए बताया कि संगठन ने जो विश्वास जताया है उस पर खरा उतरने का पूरा प्रयास करूंगा ।
इष्ट मित्रो सहित पार्टी नेताओं ने पंवार को दी बधाइयां
आगर उपचुनाव में सह प्रभारी बनाये जाने पर इष्ट मित्रो सहित प्रदेश सहित जिले के नेताओ ने के पी पाँवर को बधाइयां दी है और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामनाये की है । प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष बी डी शर्मा ,मंत्री अरविंद भदौरिया ,वित्त मंत्री जगदीश देवडा , उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव ,भाजपा जिला अध्यक्ष दिलवर यादव , डॉ राहुल विजयवर्गीय सहित वरिष्ठ नेताओं ने उन्हें शुभकामनाएं दी है