भौपाल– मध्यप्रदेश में बृहस्पतिवार 02 जुलाई को शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व वाली भाजपा नीत सरकार के मंत्रिमंडल का विस्तार हुआ था जिसमें 28 मंत्रियों को शपथ दिलाई गई थी । 10 दिन की माथापच्ची के बाद रविवार को नए मंत्रियों को विभाग सोप दिए गए ।
इन नए मंत्रियों में 12 ज्योतिरादित्य सिंधिया समर्थक भी शामिल हैं, जिनके मार्च में कांग्रेस से इस्तीफे के बाद राज्य की कमलनाथ सरकार गिर गई थी। 9 दिन बाद भी इन 28 मंत्रियों के विभाग का बंटवारा नही हों पाया था और सिंधिया गुट के मंत्री अच्छे विभाग पर अड़े थे । विभाग न बांटने से विपक्ष रोज हमले कर आरोप लगा रहा था । 10 चली रस्साकस्सी के बाद मंत्रियो के विभाग आवंटित कर दिए गए है
मंत्रियों को आवंटित हुए विभाग