(डॉ. विजयवर्गीय ⇒)
भौपाल– 8 पुलिसकर्मियों की हत्या के कुख्यात अपराधी विकास दुबे के इनकाउंटर पे जहाँ सियासी पारा चरम पर है और मध्यप्रदेश में आरोप प्रत्यारोप हो रहे है वही अब कांग्रेस के कद्दावर नेता और पूर्व मंत्री उमंग सिगांर ने ट्वीट कर हलचल पैदा कर दी । उमंग सिगांर ने इनकाउंटर को आनेवाले उपचुनाव से जोड़ दिया है और उनका सीधा इशारा भाजपा में जाने वाले नेताओं पर है है । कांग्रेस और भाजपा में वर्तमान में वॉर पलटवार का दौर चालू है और एक दूसरे पर आरोप लगा रहे है ।विकास दूबे जैसा इनकाउंटर उमंग सिंगार करना चाहते है वह भी उसका जिसने सरकार गिराई ।
क्या कहा उमंग सिंगार ने
उमंग सिंगार ने कहा कि मध्यप्रदेश में कांग्रेस सरकार का एनकाउंटर करने वाला विकास दुबे कौन है। उसका उपचुनाव में हम सबको मिलकर एनकाउंटर करना जरूरी है । उपचुनाव में इनकाउंटर वाले।इस ट्वीट ने नया प्रश्न खड़ा कर दिया है और चर्चाओं का दौर शुरू हो गया है।