क्या MP में कांग्रेस सरकार का इनकाउंटर करने वाले विकास दुबे का उपचुनाव में होगा इनकाउंटर ?

­ (डॉ. विजयवर्गीय ⇒)

भौपाल– 8 पुलिसकर्मियों की हत्या के कुख्यात अपराधी विकास दुबे के इनकाउंटर पे जहाँ सियासी पारा चरम पर है और मध्यप्रदेश में आरोप प्रत्यारोप हो रहे है वही अब कांग्रेस के कद्दावर नेता और पूर्व मंत्री उमंग सिगांर ने ट्वीट कर हलचल पैदा कर दी । उमंग सिगांर ने इनकाउंटर को आनेवाले उपचुनाव से जोड़ दिया है और उनका सीधा इशारा भाजपा में जाने वाले नेताओं पर है है । कांग्रेस और भाजपा में वर्तमान में वॉर पलटवार का दौर चालू है और एक दूसरे पर आरोप लगा रहे है ।विकास दूबे जैसा इनकाउंटर उमंग सिंगार करना चाहते है वह भी उसका जिसने सरकार गिराई ।

क्या कहा उमंग सिंगार ने

उमंग सिंगार ने कहा कि मध्यप्रदेश में कांग्रेस सरकार का एनकाउंटर करने वाला विकास दुबे कौन है। उसका ­उपचुनाव में हम सबको मिलकर एनकाउंटर करना जरूरी है । उपचुनाव में इनकाउंटर वाले।इस ट्वीट ने नया प्रश्न खड़ा कर दिया है और चर्चाओं का दौर शुरू हो गया है।

User Rating: 4.13 ( 2 votes)

Check Also

उड़ीसा में बड़ा रेल हादसा 50 मृत व 400 से अधिक घायल

विजयपथ समाचार ओडिशा में ट्रेन मालगाड़ी से टकराई, 50 की मौत 400 से ज्यादा घायल; …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *