पूरे भोपाल में सात दिन लॉकडाउन लगाने पर कलेक्टर ने कहा मैंने ऐसा कोई आदेश जारी नहीं किया

User Rating: Be the first one !

भोपाल के केवल इब्राहिमगंज में 12 जुलाई रविवार से 19 जुलाई तक लॉकडाउन हे,  रविवार के लॉकडाउन को लेकर विस्तृत दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं, ये पूरे प्रदेश में होगा

भोपाल. राजधानी भोपाल में पुराने शहर के इब्राहिमगंज को सात दिन के लिए लॉकडाउन करने के जिला प्रशासन के फैसले के बाद वाट्सएप पर ऐसी अफवाहें शुरू हो गईं हैं कि पूरे भोपाल को सात दिन के लिए बंद किया जा रहा है। इस पर भोपाल कलेक्टर अविनाश लवानिया ने सफाई दी है। उन्होंने कहा है कि मैंने ऐसा कोई आदेश नहीं दिया है।

कलेक्टर अविनाश लवानिया ने कहा, ‘कुछ वाट्सएप ग्रुप्स में इस प्रकार की जानकारी साझा की जा रही है कि पूरे भोपाल में एक हफ्ते के लिए लॉकडाउन किया जाएगा। मेरे द्वारा ऐसा कोई भी आदेश जारी नहीं किए गए हैं और न ही ऐसा कोई निर्णय लिया गया है। केवल इब्राहिम गंज के कुछ क्षेत्रों को रविवार से रविवार के लिए लॉकडाउन किया गया है। ये आदेश पूरे भोपाल में लागू नहीं हैं। इसके अलावा संडे को लेकर विस्तृत दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं। लेकिन वो केवल रविवार के लिए लागू होंगे, पूरे सप्ताह के लिए नहीं हैं।’

यह आदेश केवल इब्राहिमगंज क्षेत्र पर लागू है, पूरे भोपाल में सप्ताह में केवल एक दिन रविवार को जनता कर्फ्यू रहेगा। शेष दिन पूर्व में जारी किये गए आदेशनुसार दुकानें खोली जा सकेंगी। लॉकडाउन के आदेश केवल हनुमानगंज थाना इब्राहिमगंज क्षेत्र की सीमा में 12 जुलाई सुबह 5 बजे से 19 जुलाई रविवार को रात्रि 10 बजे तक लागू रहेंगे। इसमें किसी भी व्यक्ति को घर से निकलने की अनुमति नहीं होगी। मेडिकल आपातकाल को छोड़कर, दुकानें और संस्थान बन्द रहेंगे। बैरिकेटिंग कर क्षेत्र की सीमाओं को बंद रखा जाएगा।

कलेक्टर ने निर्देश जारी कर इब्राहिमगंज क्षेत्र की सीमाएं सम्बन्धित एसडीएम और नगर पुलिस अधीक्षक द्वारा निर्धारित की जाएंगी। मेडिकल आपातकाल और शव यात्रा को छोड़कर अन्य किसी भी कारण से बाहर निकलने की अनुमति नहीं होगी। आवश्यक वस्तुओं की सप्लाई नगर निगम द्वारा सुनिश्चित की जाएगी।

कलेक्टर ने बताया कि इब्राहिमगंज क्षेत्र में लगातर बढ़ते कोविड संक्रमण और मास्क नहीं लगाने, सोशल डिस्टेंस का पालन नहीं करने, बिना कार्य के सार्वजनिक जगहों पर घूमने के कारण ऐसी स्थिति उत्पन्न हो गई है, जिससे क्षेत्र की जनता को संक्रमण से बचाने के लिए इब्राहिमगंज क्षेत्र में लॉकडाउन का निर्णय लिया गया है।

Check Also

उड़ीसा में बड़ा रेल हादसा 50 मृत व 400 से अधिक घायल

विजयपथ समाचार ओडिशा में ट्रेन मालगाड़ी से टकराई, 50 की मौत 400 से ज्यादा घायल; …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *