कलेक्टर ने ब्यावरा विकासखण्ड के दूरस्थ अंचलों का भृमण कर दिए आवश्यक निर्देश

User Rating: 0.9 ( 1 votes)

‎विजयपथ समाचार

राजगढ़ 10 जुलाई, 2020
कलेक्टर नीरज कुमार सिंह ने आज ग्राम पंचायत पीपलबे, खुरी लोधीपुरा, बरखेड़ा, और बेड़ावे ग्रामों का भ्रमण कर पंचायत भवनों में चल रहे दुरस्तीकरण, पुताई आदि कार्यो का अवलोकन किया। कलेक्टर सिंह ने पीपलबे पंचायत भवनों के अवलोकन के दौरान पुराने पंचायत भवन में पुताई कार्यो को कराने और सी.डब्ल्यू.एस. के अंतर्गत बाउड्रीवाल बनवाने के निर्देष सी.ई.ओ. जनपद पंचायत को दिये।


कलेक्टर ने समीपस्थ संचालित आंगनवाड़ी केन्द्र का अवलोकन किया। तथा अांगनवाडी कार्यकर्ता से किल कोरोना अभियान के सर्वे की तथा आंगनवाडी में संचालित गतिविधियों, टीकाकरण, मंगल दिवस, के संबंध में जानकारी ली। उन्होने आंगनवाड़ी कार्यकर्ता के मोबाईल में संचालित ऐप को देखा तथा ऐप पोर्टल में बच्चों के वजन, टी.एच.एल. अपडेट करने के निर्देष दिए।
इसके बाद उन्होने ग्राम पंचायत भवन खुरी का अवलोकन किया तथा वहां किये गए कार्यो की सराहना की तथा सभी पंचायत में पर्दे लगवाने के निर्देषित किया।
लोधीपुरा ग्राम पंचायत के सरपंच की मांग पर परिसर में लगे ट्रासफार्मर को हटाने के निर्देष दिए। बरखेड़ा ग्राम पंचायत भवन के अवलोकन के दौरान टूटी खिड़की को दुरस्त कराने हेतु निर्देषि दिये तथा ग्राम में पानी की व्यवस्था की जानकारी ली। ग्राम पंचायत भवन बेडावे में अवलोकन के दौरान अच्छे कार्य के लिए प्रसन्नता व्यक्त की और पंचायत परिसर में बाउड्रीवाल बनाने के निर्देष सी.ई.ओ. जनपद पंचायत ब्यावरा को दिए।
इस अवसर पर सी.ई.ओ. जिला पंचायत आषिष सांगवान, सहायक कलेक्टर सुश्री निधि सिंह, सी.ई.ओ. जनपद पंचायत , एस.ड़ी.ओ. आर.ई.एस. प्रवीण सिंह साथ थे।

Check Also

उड़ीसा में बड़ा रेल हादसा 50 मृत व 400 से अधिक घायल

विजयपथ समाचार ओडिशा में ट्रेन मालगाड़ी से टकराई, 50 की मौत 400 से ज्यादा घायल; …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *