उज्जैन-कानपुर के बिकरू गांव में 8 पुलिसकर्मियों की हत्या के छह दिन बाद वारदात के मुख्य आरोपी विकास दुबे आज उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर से गिरफ्तार हुए है ।आज दर्शन करने उज्जैन आया था हिस्ट्री शीटर विकास दुबे । डीजीपी ने मुख्यमंत्री को गिरफ्तारी की जानकारी दे दी है उसके बाद CM की यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से भी बात हुई है ।
टिकिट लेकर करने आया था दर्शन
गैंगस्टर विकास दुबे को महाकाल मंदिर से आज सुबह गिरफ्तार किया गया है। वह सुबह 250 रुपए की टिकट लेकर अपने 3 साथियों के साथ दर्शन करने की फिराक में था। वहां मौजूद सिक्योरिटी गार्ड को शक हुए और उसने उन्हें पूछताछ के लिए रोका और महाकाल थाना पुलिस के हवाले कर दिया।
जहां से यह प्रारंभिक पुष्टि हुई है कि यह विकास दुबे है। अभी उसे उज्जैन एसपी कार्यालय लाया जा रहा है। इस संबंध में कोई भी वरिष्ठ अधिकारी अभी पुष्टि नहीं कर रहा है। कोई फोन नहीं उठा रहे हैं जिससे यह प्रतीत होता है कि वे इसी मामले में लगे हैं