शोले के ‘सूरमा भोपाली’ जगदीप नहीं रहे, मुंबई में हुआ निधन

User Rating: 5 ( 1 votes)

विजयपथ रिपोर्टर

बॉलीवुड एक्टर जगदीप का निधन हो गया है. जगदीप का 81 साल की उम्र में मुंबई में निधन हुआ है. एक्टर जगदीप ने बॉलीवुड की ब्लॉकबस्टर फिल्म शोले में सूरमा भोपाली की यादगार भूमिका निभाई थी. वह बॉलीवुड के जाने माने हास्य अभिनेता थे. उनका असली नाम सैयद इश्तियाक अहमद जाफरी था.
29 मार्च 1939 में जन्मे जगदीप के सात बच्चे हैं. जगदीप ने तीन शादियाँ की थीं. बेटे असरानी और जावेद जाफरी बॉलीवुड और टीवी पर सक्रिय हैं. जगदीप को आइफा लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड मिल चुका है.
शोले के साथ ही उन्होंने अंगूर जैसी फिल्म की थी. जगदीप ने 400 से अधिक फिल्मों में अभिनय किया था. उन्हें कई भूमिकाओं के लिए याद किया जायेगा, लेकिन सबसे ज्यादा शोहरत उन्हें शोले फिल्म में ‘सूरमा भोपाली’ की भूमिका से ही मिली थी. इस फिल्म में उनका छोटा सा रोल ज़रूर था, लेकिन उन्होंने इसमें यादगार अभिनय किया था

Check Also

जन्मदिन विशेष- एक्टिंग के समय डायलॉग भूलने वाले किशोर कुमार को पड़ती थी दादा मुनि की डांट

★★ बॉलीवुड के महानतम सिंगर किशोर कुमार  का जन्म       आज के ही दिन …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *