कोरोना संकट के समय मध्यप्रदेश पुलिस ने अपने दो निरीक्षकों को खोया,पिछ्ले पाँच माह से ये कोरोना योद्धा प्रदेश मे जान लड़ा रहे हे, और कांग्रेस का कहना एमपी मे कानून व्यवस्था बिगड़ रही हे,

User Rating: Be the first one !

विजयपथ समाचार 

भोपाल-मध्यप्रदेश में कोरोना संकट के समय से पुलिस अपनी मुस्तैदी से कार्य कर रही है यही पुलिस में इंदौर में अपने दो निरीक्षकों को शहीद होते देखा है ।कोरोनावायरस  के कारण उसके उलट मध्यप्रदेश में विपक्षी पार्टी कांग्रेस पुलिस पर ही आरोप लगा रही है कि मध्य प्रदेश में कानून व्यवस्था बिगड़ती जा रही है। विगत दिनों हुए हत्या के दो तीन मामलों एवं एक पत्रकार पर हमला होने  के कारण विपक्षी पार्टी कांग्रेस पुलिस को ही दोषी ठहरा रही है पर कहीं ना कहीं वर्तमान सरकार से भी चूक हो रही है पुलिस पूरी मुस्तैदी से काम कर रही है ना ही वह अवकाश ले रहे हैं। ऐसे मैं उनको न तो साप्ताहिक अवकाश दिया जा रहा है ऐसे समय जब दिन-रात पुलिसकर्मी मेहनत कर रहे हैं विपक्षी पार्टी उनका मनोबल गिराने के लिए यह आरोप लगा रही है के मध्य प्रदेश में कानून व्यवस्था चरमरा गई  हे।  लॉक डाउन वन से लेकर अनलॉक 2 तक पुलिस दिन और रात पूरी जवाबदारी के साथ अपना कर्तव्य निभा रही है क्योंकि रात को कर्फ्यू भी रहता है ऐसे में पुलिस दिन रात अपनी कर्तव्यनिष्ठा के साथ कार्य कर रही है सैकड़ों पुलिसकर्मी कोरोनावायरस से ग्रसित भी हुए हैं और जल्दी से स्वस्थ भी हुए हैं उन्होंने अपने परिवार की चिंता नहीं करते हुए मध्य प्रदेश में कोरोना योद्धा के रूप में कार्य किया है ऐसे में पुलिस की कानून व्यवस्था बिगड़ने के आरोप लगाना  उनके साथ अन्याय होगा क्योंकि  इन्ही की वजह कोरोना वायरस के  मरीजों  की संख्या में कमी आई है एवं इन्हीं लोगों ने हजारों लोगों की जान बचाई है इसलिए इनके ऊपर किसी भी पार्टी द्वारा राजनीति करना एवं इनकी कर्तव्यनिष्ठा पर आरोप लगाना कतई सही नहीं है।

Check Also

उड़ीसा में बड़ा रेल हादसा 50 मृत व 400 से अधिक घायल

विजयपथ समाचार ओडिशा में ट्रेन मालगाड़ी से टकराई, 50 की मौत 400 से ज्यादा घायल; …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *