एमपी बोर्ड का 10वीं कक्षा का रिजल्ट जारी, 15 विद्यार्थियों ने टॉप किया,भिंड के अभिनव शर्मा ने 300 मे से 300 अंक प्राप्त किये

User Rating: Be the first one !

 

 

विजयपथ समाचार 

भोपाल-एमपी के छात्रों का इंतजार खत्म हो गया है मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल ने दसवीं का रिजल्ट जारी कर दिया है छात्र बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से रिजल्ट चेक कर सकते हैं वैसे तो हर साल 15 मई को दसवीं का रिजल्ट जारी किए जाने की परंपरा रही है लेकिन इस बार कोरोना वायरस के कारण देरी हुई है साथ ही खास बात यह है कि इस बार दो विषयों में जनरल प्रमोशन दिया गया है इस साल 11.5 लाख विद्यार्थी परीक्षा में शामिल हुए थे एमपी में इस बार 62.84 परसेंट रिजल्ट रहा है और करीब 15 छात्रों ने टॉप किया है दसवीं में भिंड के अभिनव शर्मा गुना के लक्ष्य जी धाकड़ गुनाह की प्रियांशी रघुवंशी और पवन भार्गव ने प्राप्त किया है इन चारों ने 300 में से 300 अंक प्राप्त किए हैं इसके अलावा चतुर कुमार त्रिपाठी हरिओम पाटीदार कुमार सिंह शेखावत कविता लोधी कुमारी मुस्कान मालवीय कुमारी देवांशी रघुवंशी विश्वकर्मा विश्वकर्मा ने टॉप किया है छात्रों को 100% छात्रों में पहला स्थान हासिल की एक छात्रा भोपाल की है हाईस्कूल परीक्षा में इस वर्ष 62. 84% नियमित परीक्षार्थी तथा 16.95% से अधिक परीक्षार्थी उत्तीर्ण रहे हैं कुल 7.09 परसेंट नियमित छात्रों तथा 65.87 परसेंट नियमित छात्राएं परीक्षा में सफल हुई है हाई स्कूल सर्टिफिकेट परीक्षा को संपन्न कराने के लिए इस वर्ष नियमित एवं बधाई परीक्षार्थियों के लिए प्रदेश में कुल 3936 परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा आयोजित की गई थी हाई स्कूल सर्टिफिकेट परीक्षा वर्ष नियमित परीक्षार्थियों के रूप में 893336 परीक्षार्थी सदा सदा ही परीक्षार्थियों के रूप में 204110 परीक्षार्थी शामिल हुए हैं 360 मेरिट लिस्ट में आए हैं दरअसल कोरोनावायरस संक्रमण को देखते हुए दसवीं की परीक्षाएं रद्द कर दी गई थी और 2 विषयों विशिष्ट भाषा और सामान्य भाषा के पेपर नहीं हो पाए थे दोनों विषयों में सभी विद्यार्थियों को पास किया गया है मार्कशीट में दो पेपर रद्द हो गए उनके आगे पास लिखा जाएगा अगर कोई शेड एक विषय में फेल होता है उसे भी तीन विषयों के नंबरों के आधार पर पास किया जायेगा एमपी बोर्ड की तरफ से जारी आदेश के मुताबिक कोरोनावायरस की वजह से स्थगित हुई दो विषयों की परीक्षा में छात्रों को प्रमोशन दिया जाएगा इस विषय में किसी भी छात्र को फेल नहीं किया जाएगा

Check Also

अभिनेता गोविंदा के पैर में खुद की ही रिवाल्वर से लगी गोली, अस्पताल मे भर्ती

विजयपथ  समाचार बॉलीवुड एक्टर गोविंदा पैर में गोली लगने से घायल हो गए हैं। उन्हें …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *