मन्त्रिमण्डल विस्तार के बाद विरोध के स्वर शुरू,मंत्री बनाने समर्थकों का धरना तो कही आत्मदाह का प्रयास

User Rating: 0.85 ( 1 votes)

j

भौपाल– लंबे कयास के बाद आज शिवराज ने अपना कुनबा बड़ा लिया है लेकिन आदर्श और संस्कार का दम भरने वाली पार्टी भाजपा में विरोध के स्वर शुरू हो गए है । रमेश मैंदोला के समर्थन में बीजेपी कार्यकर्ता बीजेपी कार्यालय के बाहर पहुच गए ।एक कार्यकर्ता ने मंत्री न बनाए जाने के बिरोध में आत्म दाह का प्रयास भी किया वही यशपाल सिसोदिया के पक्ष में भी धरना शुरू हो गया । मंत्रिमंडल विस्तार से पहले भोपाल से दिल्ली तक लंबी कवायद चली जिसमें किसे रखा जाये किसे नहीं इस पर लंबा मंथन हुआ मगर जो नाम सामने आये उसस ये साफ हो गया कि शिवराज अपने पुराने मंत्रिमंडल के साथियों को रख नहीं पाये. नये मंत्रिमंडल में बीजेपी में आये ज्योतिरादित्य सिंधिया की जमकर चली उनकी सुनी गयी और दस उनके समर्थकों को जगह दी गयी जिसमें पांच कैबिनेट और पांच राज्यमंत्री बनाये गये. ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि ये मंत्रिमंडल नहीं जनसेवकों का विस्तार है.।

भाजपा लाख कहे कि कोई नाराज़गी नही है लेकिन अब अंतर्कलह धीरे धीरे सामने आ रही है ।सिंधिया समर्थकों के ज्यादा जगह लेने से पार्टी के पुराने नेता उपेक्षित हो गये हैं. उनके समर्थक अब विरोध पर उतारू हो गये हैं. मंदसौर में यशपाल सिसोदिया को मंत्री नहीं बनाने पर उनके लोगों ने धरना शुरू कर दिया है तो इंदौर मं रमेश मेंदोला का मंत्री नहीं बनाने पर उनके समर्थक सोशल मीडिया पर आलाकमान को धमकाने लगे हैं. उधर कांग्रेस विवेक तन्खा ने इस मंत्रिमंडल गठन को असंवैधानिक और अनैतिक बताया हैं.। आज विस्तार के बाद भविष्य में और भी परिवर्तन देखने को मिलेंगे ये स्पस्ट है ।

रीवा को अपमानित करने की हिमाकत अंग्रेजो ने भी नही की

काँग्रेस के सिद्धार्थ तिवारी ने कड़ी प्रतिक्रिया ज़ाहिर की और ट्वीट किया कि जिन जयचंदो की वजह से कलयुग में यह सत्ता मंथन हुआ,उन असुरों ने अमृत चखा और रीवा को विषपान करना पडा।उपचुनाव क्षेत्रों में जनता देखे सम्पूर्ण जनादेश देने का यह परिणाम रीवा को मिला है।रीवा को ऐसा अपमानित करने की हिमाकत अंग्रेजों ने भी नही की थी जो बिना मंत्री के शिवराज जी आपने की!

हरदीप सिंह डंग को मंत्री बनाये जाने पर लोगो ने पुतला फूंका

अमूनन मंत्री बनने पर क्षेत्र की जनताप स्वागत करती है, परन्तु सुवासरा क्षेत्र के सौदेबाज़ हरदीप सिंह डंग के मंत्री बनने पर पुतला फूंक कर विरोध प्रदर्शन किया गया। साथ ही कांग्रेस ने भी कहा कि जनादेश बेचकर मंत्री बनने वालों जनता तुम्हें माफ़ कभी नहीं करेगी।

Check Also

उड़ीसा में बड़ा रेल हादसा 50 मृत व 400 से अधिक घायल

विजयपथ समाचार ओडिशा में ट्रेन मालगाड़ी से टकराई, 50 की मौत 400 से ज्यादा घायल; …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *