चौथी मंजिल से गिरी लिफ्ट, सभी बाल-बाल बचे, कोलार इलाके में हुआ हादसा

भोपाल. भोपाल के कोलार इलाके में विधान एलीना सोसायटी की चौथी मंजिल से एक बच्चे समेत 5 लोगों के चढ़ते ही लिफ्ट नीचे गिर गई। सीधे जमीन पर गिरने से कुछ फीट पहले ही उसके अटकने से सभी बाल-बाल बच गई। अचानक झटके कारण लिफ्ट में सवार व्यापारी को कमर में चोटें आईं। उनके परिवार के अन्य सदस्यों को सुरक्षित बाहर निकल

हादसे के बारे में  विधान एलीना सोसायटी में रहने वाले विक्रम सिंह चंदेल ने बताया कि चौथी मंजिल के एक फ्लैट में रहता हूं। शुक्रवार रात 45 वर्षीय मेरे मामा ससुर जय सिंह मेरा जन्मदिन मनाने घर पर आए थे। उनके साथ एक बच्चा और मेरे साला-साली थे। रात करीब साढ़े 12 बजे केक काटने के बाद वे जाने लगे। लिफ्ट को थर्ड फ्लोर से ऊपर लाया गया। इसके बाद जैसे ही वह लिफ्ट में सवार हुए तो वह अचानक धड़-धड़ाते हुए नीचे गिर गई। मैं दौड़ते हुए नीचे पहुंचा और फिर किसी तरह लिफ्ट का गेट खोलकर सभी को बाहर निकाला। सभी बुरी तरह दहशत में थे। मामा को कमर में चोट आ गई थी। अच्छी बात यह रही कि किसी को ज्यादा चोट नहीं आई। इससे पहले भी यह लिफ्ट पिछले साल अगस्त में सेकंड फ्लोर से गिर गई थी। शुक्रवार-शनिवार की रात 1 बजे हुआ हादसा, पुलिस ने एफआईआर तक दर्ज नहीं की, लिफ्ट में सेफ्टी मेजर तक नहीं |एक साल में दूसरी बार बिल्डिंग में लगी लिफ्ट गिरी, अगस्त 2019 में सेकंड फ्लोर से गिर गई थी

 

Check Also

अभिनेता गोविंदा के पैर में खुद की ही रिवाल्वर से लगी गोली, अस्पताल मे भर्ती

विजयपथ  समाचार बॉलीवुड एक्टर गोविंदा पैर में गोली लगने से घायल हो गए हैं। उन्हें …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *