भौपाल/बैरसिया- आये दिन सुनने में आता है और आरोप भी लगते है कि पुलिस के साये में जुआ/सट्टा फल।फूल रहा है लेकिन बैरसिया थाने का एक अजीबो गरीब मामला सामने आया है जिसमे 25 वर्षीय ,चोपड़ा बैरसिया निवासी प्रकाश गुप्ता ने एसडीओपी को दिए कथन में उल्लेख किया कि उपनिरीक्षक रमन सिंह द्वारा मुझे ढाई लाख रुपये जुआ खेलने के लिए उधार दिए थे जिसे में किस्तों में धीरे धीरे पटा रहा हु । उपरोक्त प्रतिवेदन एसडीओपी द्वारा एसपी उत्तर शैलेन्द्र चौहान के पास पहुचने के बाद उनी रमन सिंह को थाना बैरसिया से थाना शाहजानाबाद पदस्त कर दिया है लेकिन इस कार्यवाही से आमजनों में चर्चाओं का बाजार शुरू हो गया है
मुख्यमंत्री से एसपी और स्टाफ पर कार्यवाही की मांग
सामाजिक कार्यकर्ता अजय दुबे ने मुख्यमंत्री और डीजीपी से मांग की है कि जुआ विशेषज्ञ पुलिस अधिकारी का अन्यत्र स्थानांतरण करने से उनको प्रोत्साहन दिया गया है जो कि अनुचित है शीघ्र एसपी और स्टाफ पर वैधानिक कार्यवाही की जाए जिससे अन्य स्टाफ और अधिकारियों को एक संदेश जाए कि इस तरह के कृत्य क्षमा योग्य नही है ।
इनका कहना है-
जुआ विशेषज्ञ अधिकारी को बिना कार्यवाही अन्यत्र स्थानांतरित करने से उन्हें एसपी द्वारा प्रोत्साहन दिया गया है जो कि अनुचित है हमने मुख्यमंत्री से कार्यवाही की मांग की है ।
अजय दुबे,सामाजिक कार्यकर्ता