बुधवार को मंत्रालय में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने जुलाई से शुरू होने वाले अभियान के बारे में बताया। मुख्यमंत्री ने कलेक्टरों से कहा- सभी 52 जिलों में एक जुलाई से कोरोनावायरस नियंत्रण अभियान संचालित किया जा सकता है
भोपाल. राज्य सरकार आगामी एक जुलाई से पूरे प्रदेश में ‘किल कोरोना अभियान’ का शुरू करने जा रही है। इस अभियान के तहत हर घर का सर्वे किया जाएगा। सर्वे टीम थर्मल स्क्रीनिंग के बाद लक्षण आधार पर सर्दी, खांसी, जुकाम के साथ डेंगू, मलेरिया, डायरिया की भी जानकारी लेंगी और सार्थक एप पर अपलोड करेगी। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने बुधवार दोपहर मंत्रालय में आयोजित बैठक में इसके निर्देश कलेक्टरों को दिए हैं।
मुख्यमंत्री ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कलेक्टरों से कहा कि सभी 52 जिलों में एक जुलाई से कोरोनावायरस नियंत्रण अभियान संचालित किया जाए। इस कार्य में पुलिस महकमे, समाजसेवियों की भी मदद ली जाए। बताया जा रहा है कि राजधानी भोपाल में ये जुलाई से पहले ही शुरू हो सकता है। बैठक में बारिश के दौरान ग्रामीण क्षेत्रों में होने वाली परेशानियों पर भी चर्चा हुई। मुख्यमंत्री ने कहा कि जानकारी मिलते ही स्वास्थ्य विभाग की टीम ग्रामीण इलाकों में पहुंचे और जरूरतमंद को हरसंभव मदद करें। बैठक में स्वास्थ्य मंत्री नरोत्तम मिश्रा, मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैस, डीजीपी विवेक जोहरी समेत कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे