ज्योतिरादित्य सिंधिया-अनीता जैन के मध्य 50 लाख रूपये के वायरल आडियो को लेकर कांग्रेस जाएगी कोर्ट

User Rating: Be the first one !

◼️आईजी ग्वालियर को लिखे पत्र में कांगेस ने पूछा, एसआईटी गठन का क्या हुआ?

केके मिश्रा, कांग्रेस
                          केके मिश्रा, कांग्रेस

ग्वालियर- प्रदेश कांग्रेस के मीडिया प्रभारी (ग्वालियर-चंबल संभाग) के. के. मिश्रा ने ग्वालियर संभाग के आईजी राजाबाबूसिंह को लिखे एक पत्र में आग्रह कर जानना चाहा है कि कांग्रेस पार्टी द्वारा उन्हें विगत 11 जून 2020 को दिये गये ज्ञापन और उसमें संलग्न सीडी, जिसमें कथित तौर पर भाजपा नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया एवं अशोक नगर निवासी अनीता जैन के मध्य विधानसभा चुनाव 2018 के दौरान विधानसभा टिकिट को लेकर 50 लाख रू. के लेनदेन से संबंधित आडियो वायरल को लेकर एसआईटी के गठन और उसकी निष्पक्ष जांच को लेकर क्या कार्यवाही की गई?

मिश्रा ने पत्र में आईजी से आग्रह किया कि इस कथित आडियो में सिंधिया और अनिता जैन के मध्य हुई वार्तालाप के दौरान सिंधिया से अशोकनगर से टिकट के एवज में उनके निज सचिव पाराशर के कहने पर किसी अग्रवाल के घर 50 लाख रूपये रखे जाने की बात सामने आयी है। यह मामला सार्वजनिक जीवन की शुद्वता और राजनैतिक शुचिता से जुड़ा एक गंभीर मामला है।लिहाजा, कांग्रेस पार्टी ने इस मामले को लेकर एसआईटी का गठन कर जांच कराने और जांच सही पाये जाने पर कदाचार के कथित आरोपितों के खिलाफ एफआईआर करने का अनुरोध किया था। यदि एसआईटी का गठन हो चुका हो तो कांग्रेस पार्टी को सूचित किया जाए, किंतु पार्टी को आशंका है कि मामला प्रभावी राजनेताओं से जुड़े होने के कारण राजनैतिक दबाववश 10 दिन बीत जाने के बाद भी अभी तक कोई दिखायी देने वाली कार्यवाही नहीं हुई है! यदि ऐसा है तो कांग्रेस पार्टी दंड प्रक्रिया संहिता की धारा-200 के तहत न्यायालय में परिवाद प्रस्तुत करेगी।

Check Also

उड़ीसा में बड़ा रेल हादसा 50 मृत व 400 से अधिक घायल

विजयपथ समाचार ओडिशा में ट्रेन मालगाड़ी से टकराई, 50 की मौत 400 से ज्यादा घायल; …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *