◼️महू विधानसभा चुनाव में कैलाश विजयवर्गीय द्वारा “अच्छे
खर्च व रात्रि सेटिंग “ की स्वीकारोक्ति को लेकर कांग्रेस ने मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी से की शिकायत
◼️महू विधानसभा का निर्वाचन रद्द कर विजयवर्गीय को आगामी चुनावों में प्रचार हेतु प्रतिबंधित करने की की चुनाव आयोग से मांग: नरेन्द्र सलूजा
भोपाल, 23 जून 2020
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष के मीडिया समन्वयक नरेन्द्र सलूजा एवं मीडिया उपाध्यक्ष भूपेन्द्र गुप्ता ने आज प्रदेश की मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी वीरा राणा को भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय के दो दिन पूर्व दिये एक इंटरव्यू के संबंध में एक शिकायत सौंपी है।एक प्रमुख समाचार पत्र को दिये अपने इंटरव्यू में उन्होंने यह कहा है कि प्रदेश के धार जिले की महू विधानसभा की वर्ष 2018 की भाजपा प्रत्याशी सुश्री उषा ठाकुर के चुनाव के दौरान उन्होंने “अच्छा खर्च “ किया है , वे रात को 2-2 बजे महू क्षेत्र में जाते थे और सेटिंग करके आते थे। उन्हें पार्टी ने महू विधानसभा चुनाव जिताने की जिम्मेदारी सौपी थी और कहा था कि हर हाल में हमे महू जीतना है।
सलूजा ने विजयवर्गीय के इस कृत्य को आदर्श चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन मानते हुए मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी से महू विधानसभा का निर्वाचन रद्द किये जाने की मांग की है। साथ ही कैलाश विजयवर्गीय को आगामी चुनावो में प्रचार हेतु प्रतिबंधित किये जाने और वर्ष 2018 में भाजपा प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ने वाली प्रत्याशी सुश्री उषा ठाकुर के चुनाव खर्च में “ अच्छे खर्च “ की राशि को जोड़ने की माँग भी की है।
सलूजा ने मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी को सौपे पत्र में यह भी बताया कि विजयवर्गीय ने उक्त स्वीकारोति करते हुए यह कहा है कि उन्होंने भाजपा प्रत्याशी सुश्री उषा ठाकुर को अच्छे खर्च की जानकारी नहीं दी है। साथ ही उन्होंने यह भी कहा है कि वे रात को 2-2 बजे महू क्षेत्र में जाते थे और सेटिंग करके आते थे, जब चुनाव प्रचार रात्रि 10 बजे समाप्त हो जाता है, मतदाता रात्रि में सो जाता है, ऐसे में विजयवर्गीय ने रात्रि 2 बजे वहां जाकर कौन सी सेटिंग की है , यह सार्वजनिक हो ?
सलूजा ने चुनाव आयोग से मांग की है कि कैलाश विजयवर्गीय द्वारा दिये गये इंटरव्यू में स्वीकारोक्ति के बाद महू विधानसभा का निर्वाचन तत्काल रद्द किया जाए, विजयवर्गीय को आगामी चुनाव में प्रचार के लिए प्रतिबंधित किया जाए, उनके द्वारा किये गये “अच्छे खर्च”
को महू की भाजपा प्रत्याशी सुश्री उषा ठाकुर के खर्च में जोड़ा जाए।