भौपाल-बीजेपी कार्यालय में डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि पर प्रदर्शनी का उद्घाटन के दौरान सांसद प्रज्ञा ठाकुर की तबीयत हुई अचानक खराब हो गयी और वे बेहोश होकर गिर गयी।
कार्यकर्ताओ ने प्रज्ञा को संभाला । गौरतलब है कि प्रज्ञा कुछ दिनों से अस्वस्थ चल रही है और दिल्ली में भी वे कुछ समय भर्ती थी। कोरोनॉ के लोक डाउन में भी भौपाल में नही थी जिसे विपक्षी दलों ने निशाने पर लिया था और गुमशुदा के पोस्टर भी चिपकाए गए थे
प्रज्ञा सिंह ठाकुर जब बेहोश हुईं उस दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का संबोधन चल रहा था. बताया जा रहा है कि ज्यादा देर तक खड़े रहने के कारण उन्हें चक्कर आ गए थे. फिलहाल वे कार्यक्रम स्थल से रवाना हो गईं हैं.
Check Also
उड़ीसा में बड़ा रेल हादसा 50 मृत व 400 से अधिक घायल
विजयपथ समाचार ओडिशा में ट्रेन मालगाड़ी से टकराई, 50 की मौत 400 से ज्यादा घायल; …