राजगढ़– जिले में लगातार कोरोनॉ का कहर बढ़ता जा रहा है । आज आये कोरोनॉ रिपोर्ट्स में जिले में अब कुल 80 केस पोसिटिव हों गये है । कालाखेत श्थिति जीएनएम सेन्टर को कवारेंटीइन सेन्टर बनाया गया है जिसमे संक्रमित मरीजो को ठेहारने पर अब कॉलोनीवासी लांमबन्द हो गए है । मोहहलेवासियो ने कहा कि ये एक रहवासी इलाका है और लोगो को आवाजाही बनीं रहती है और क्वॉरेंटाइन सेंटर चारों दीवारों के आसपास रहवासी इलाका है । वर्तमान में संक्रमित मरीजो की संख्या बढ़ती जा रहीं है जिसे देखते हुए मरीजो को ठेहारने के लिए पॉलीटेक्निक कॉलेज या पुराने GNM सेन्टर में वैकल्पिक व्यवस्था की जाए ।
पार्षद राजेश खरे सहित मोहल्ले वासियों की मांग है कि यहां संक्रमित लोगो को रखने से संक्रमण फेल सकता है । इसलिए पॉजिटिव केस को अन्यत्र शिफ्ट किंया जाए । कॉलोनी वासी आज एकत्रित होकर ये मांग कर रहे है । पूर्व में भी आमजनों ने प्रशासन से मांग की थी ।