क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय भोपाल में सोमवार से समस्त कार्य होंगे सम्पादित, आवेदकों को करना होगा इन नियमों का पालन

भोपाल।क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय भोपाल में सोमवार से ऑनलाइन व्यवस्था के माध्यम से कार्य सुचारू रूप से शुरू हो जाएगा जिसमें आवेदक को लाइसेंस संबंधी परमिट संबंधी वाहन फिटनेस का नामांतरण संबंधी कार्य आदि के लिए ऑनलाइन आवेदन करना होगा एवं जो समय एवं तिथि दी गई है उपस्थित होने की उस दिन उपस्थित होना होगा सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा पालन करना,मास्क पहन के आना होगा सरकार की गाइडलाइन के अनुसार जो भी नियम है उसके अनुसार उसका पालन करना होगा इसी के साथ ही सोमवार से आरटीओ कार्यालय भोपाल में वापस चहल-पहल देखने को मिलेगी इसमें नए वाहन रजिस्ट्रेशन में bs6 वाहन का ही रजिस्ट्रेशन होगा वह भी ऑनलाइन आवेदन के माध्यम से ही होगा अधिकतर कार्य ऑनलाइन आवेदन के माध्यम से होंगे जिसमें वाहन स्वामी को उपस्थित होना होगा फिटनेस में भी वाहन स्वामी को स्वयं उपस्थित होना होगा अपने साथ किसी भी अन्य व्यक्ति को साथ में न लाएं अगर साथ लाते हैं और आरटीओ कार्यालय में प्रवेश करते हैं तो उनका आवेदन निरस्त कर दिया जाएगा परिवहन आयुक्त के निर्देश एवं गृह मंत्रालय के निर्देश व भोपाल जिला दंडाधिकारी के दिशा निर्देशों को मानते हुए भोपाल क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय में कार्य संपादित किया जाएगा इसके लिए क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय के कर्मचारियों को 50% की उपस्थिति के साथ उनके कार्य दिवस दिए गए हैं उसके अनुसार उनकी ड्यूटी लगाई गई है वह ही उपस्थित होंगे भोपाल आरटीओ में सिर्फ आवेदकों को प्रवेश दिया जाएगा इसके अलावा यहां भीड़ लगाना या फालतू घूमने पर प्रतिबंध रहेगा कोविड-19 से बचाव के समस्त नियमों का पालन करते हुए आवेदक के कार्य संपादित किए जाएंगे। यह जानकारी उप परिवहन आयुक्त वित्त
गुणवंत सेवतकर ने दी ।

 

Check Also

उड़ीसा में बड़ा रेल हादसा 50 मृत व 400 से अधिक घायल

विजयपथ समाचार ओडिशा में ट्रेन मालगाड़ी से टकराई, 50 की मौत 400 से ज्यादा घायल; …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *