रामबाबू प्रजापति
राजगढ़- देश के विभिन्न हिस्सों में पेड़-पौधों को चट कररहा टिड्डी दल बुधवार को करेड़ी से 4 किलोमीटर दूर रोजड़ा खुर्द गांव में घुस गया।
कल विदिशा से होता हुआ ये राजधानी भोपाल प्रवेश किया था । आज टिड्डी दल पहले रोजड़ाखुर्द गांव के खेतों में पहुंचा, जहां से किसानों ने ताली बजाकर भगाया
कृषि अधिकारियों ने ने कहा कि टिड्डी दल ने राजधानी के बाद राजगढ़ जिले में प्रवेश किया। अभी इन्होंने बहुत ज्यादा नुकसान नहीं पहुंचाया है। इन पर नजर रखी जा रही है। किसी का नुकसान नहीं होने देंगे।
इससे पहले राजस्थान से आए टिड्डी दल ने मप्र के और जिलों को भी प्रभावित किया। मालवा व ग्वालियर अंचल में फसलें व पेड़-पौधों की पत्तियां चट करने के बाद इसने सीहोर, होशंगाबाद व छतरपुर व आसपास के जिलों में हमला बोला। वहीं, रायसेन में पहुंचे दल के बाद पटाखे चलाए, ढोल पीटा व कीटनाशक छिड़का गया। उधर छतरपुर में जंगली पौधे, फसलें चट कर गईं टिड्डियां।