तो क्या प्राचार्य मेडम नही आएगी तो कोई नही लेगा RTI आवेदन

User Rating: 0.85 ( 1 votes)

        प्राचार्य से मिलो हम नही लेंगे आवेदन- बड़े बाबू

यह मामला अग्रणी महावि सीहोर का है जहाँ आपको सूचना अधिकार आवेदन में प्राप्ति देने की जगह एक जगह से दूसरी जगह भेजा जाता है कर्मचारी जिसमे बाबू सीधे तौर पर पावती देने में मना कर रहे है। एक तरफ मुख्यमंत्री सुशांसन की बात कर रहे है वही शासकीय महाविधाकय में आज 15 साल बाद भी RTI एक्ट सिर्फ मजाक बन कर रह गया है और लगत है शासकीय अनियमियता से बचने के लिए जानकारी देने से बचना चाह रहे है । मंगलवार को आवेदक प्रमोद सेंगर द्वारा सीहोर महाविधयालय में RTI लगाने पर यहां पढस्थ बड़े बाबू सूचना अधिकार में पावती देने और आवेदन लेने से मना कर रहे है कह रहे है की प्राचार्य आएगी जब पावती मिलेगी जबकि सूचना अधिकार आवेदन किसी के द्वारा प्रस्तुत किया जाता है तो संबंधित को पावती दिया जाना आवश्यक है | विजयपथ समाचार के पास vedeo भी उपलब्ध है जिसमे बकायदा कर्मचारी आवेदन लेने से  मना कर रहे है

लॉक डाउन अवधि में सिर्फ एक बार आयी प्राचार्य मेडम- आवेदक

आवेदक प्रमोद सेंगर सहित अन्य लोगो ने आरोप लगाया कि प्राचार्य मेडम लॉक डाउन से आज तक सिर्फ एक बार महावि आयी है ।
अब ऐसे में यह कहा जा सकता है कि जब शासकीय संस्था में बैठे जिम्मेदार अधिकारी कर्मचारी सूचना अधिकार में जानकारी चाहने वाले से ऐसा बर्ताव करेंगे तो न तो व्यक्ति उनको अगली बार सूचना अधिकार अंतर्गत आवेदन देगा और न ही उन्हें उसमें जानकारी देना पड़ेगा ।

कलेक्टर साहब से शिकायत करूँगा उसके बाद भी न्याय नही मिला तो CM के।बंगले के सामने आत्मदाह करेंगे

प्रमोद कुमार सेंगर

Check Also

उड़ीसा में बड़ा रेल हादसा 50 मृत व 400 से अधिक घायल

विजयपथ समाचार ओडिशा में ट्रेन मालगाड़ी से टकराई, 50 की मौत 400 से ज्यादा घायल; …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *