शहर में कल सोमवार से खुलेंगे सभी धार्मिक स्थल…

⏩ भोपाल में आज फिर संक्रमितों का आंकड़ा 50 पार…

भोपाल। अनलाॅक-1 के 14वें दिन आज फिर भोपाल में हाॅटस्पाट एरिया में कोरोना के 54 संक्रमित मरीज मिलें है। मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढती जा रही है। वहीं राजधानी भोपाल में पिछले ढाई महीने से बन्द धार्मिक स्थलो को कल सोमवार से खोल दिया जायेगा। भोपाल जिला प्रशासन के आदेशानुसार भोपाल जिले के कंटेनमेंट एरिया को छोड़ कर 15 जून से मंदिर,मस्जिद,गुरूद्वारा तथा चर्च खुल जाएंगे। इस दौरान मंदिरों में फूल,चुनरी चढ़ाने,मूर्तियों को छूने पर पाबंदी रहेगी। जबकि मस्जिदों में वुजू घर से करके आना होगा। कल से शहर के बाजार शनिवार और रविवार छोड़कर पांचों दिन खुलेंगे। इस बीच राजधानी भोपाल के ऐशबाग,बाणगंगा,बैरागढ़,बरखेड़ी तथा जहांगीराबाद क्षेत्र में कोरोना संक्रमणथमने का नाम नहीं ले रहा है। इन जगहों पर आज फिर केस मिले है।

Check Also

उड़ीसा में बड़ा रेल हादसा 50 मृत व 400 से अधिक घायल

विजयपथ समाचार ओडिशा में ट्रेन मालगाड़ी से टकराई, 50 की मौत 400 से ज्यादा घायल; …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *