(विजयपथ रिपोर्टर)
⚫ वन विभाग एवं राजस्व विभाग की संयुक्त टीम रही शामिल
मध्य प्रदेश सरकार द्वारा वन अधिकार पट्टा दिए जा रहे हैं इस संबंध में वन भूमि पर काबीज कृषक को के दावे की जांच की जा रही है । उसी तर्ज पर आज कलेक्टर नीरज कुमार सिंह ने ग्राम घाटा खेड़ी तथा दंड पहुंच कर किसानों के वनभूमि पर दावों का मौका निरीक्षण किया
कलेक्टर ने सर्वप्रथम ग्राम घाटा खेड़ी पहुंचकर वन अधिकार दावों का निरीक्षण किया इस दौरान उन्होंने मौके पर उपस्थित किसानों से बातचीत की उन्होंने वन अधिकार में बाबूलाल भील का मौके पर कब्जा नियमानुसार पाए जाने पर उन्हें पट्टा प्रदान करने की अनुशंसा की साथ ही
इसी क्रम में ग्राम दंड में मौका मुआयना किया गया कलेक्टर ने किसानों से बातचीत की इस दौरान उन्होंने निर्देश दिए कि सभी दावों का परीक्षण किसान के साथ खेत पर जाकर करें ।
इस दौरान वन मंडल अधिकारी एच. एस. मांझी, एसडीएम प्रताप सिंह चौहान, आदिम जाति कल्याण विभाग के राम मोहन मिश्रा , एसडीओ फॉरेस्ट राजेश दुबे, सीईओ जनपद पंचायत सुश्री सौम्य जैन तथा राजस्व व वन विभाग के अधिकारी कर्मचारी मौजूद थे।