इंदौर अधिकारियों को हटाने पर कांग्रेस का हमला
इंदौर – शनिवार रात इंदौर के एसडीएम और सीएसपी को हटाकर शिवराज सरकार कांग्रेस के निशाने पर आ गयी है ।
गौरतलब है कि कांग्रेस विधायकों के धरने को खत्म कराने ये अधिकारी घुटने के बल बैठकर गुहार लगा रहे थे
जो भाजपा नेताओं को नागवार गुजरा था ।
कांग्रेस के प्रवक्तता केके मिश्रा ने अधिकारियों को हटाने पर शिवराज की कड़ी भाषा मे आलोचना की है । सोशल मीडीया के माध्यम से केके मिश्रा ने कहा कि जनप्रतिनिधियों , विपक्ष से चर्चा करने गए अधिकारियों को ईर्ष्यावश हटाकर शिवराज आपने अपनी ओछी सोच का इज़हार कर दिया है,आप किस निम्न स्तर तक जा सकते हैं,यह संदेश सामने आ गया है! गद्दारों को खरीद कर जबरिया मुख्यमंत्री बने व्यक्ति से यही उम्मीद की जा सकती है ।
निक्कम्मेपन की वजह से असफलताओं का स्मारक बन गयी है व्यवसायिक राजधानी
केके मिश्रा ने कहा कि राजनैतिक दबाववश लिया गया यह स्तरहीन निर्णय लेने के पूर्व आपने जरा यह सोच लिया होता कि आपके निकम्मेपन,बुज़दिली के कारण असफलताओं का स्मारक बन चुकी प्रदेश की व्यावसायिक राजधानी इंदौर जिसमें आधिकारिक तौर पर आज तक 4063 पाजेटिव संक्रमित व 170 मौतें हो चुकी हैं इस कोरोना कहर के दौरान जब आप खुद भयभीत होकर वल्लभ भवन से निकलने की हिम्मत नहीं जुटा पा रहे थे,सिर्फ ज्ञान पेलने वाले “शाब्दिक विंध्याचल” बने हुए थे तब इन दोनों ही अधिकारियों ने अपने अन्य सहयोगियों के साथ मिलकर अपनी जान की परवाह किये बगैर कोरोना यौद्धा की श्रेष्ठतम भूमिका निभाई है,जिसकी साक्षी आपके सपनों के शहर (!) की उत्कृष्ठ जनता है,उन्हें हटाकर आपने अपना/इनका कौन सा मान बढ़ाया है?